×

अश्विन के रिटायरमेंट के बाद कई और दिग्गज भी हैं लाइन में, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कप्तान रोहित, विराट और जडेजा पर रहेंगी निगाहें

Indian Cricketer Retirement: भारतीय क्रिकेटर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि कुछ और खिलाड़ी रिटायरमेंट ले सकते हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 20 Dec 2024 10:58 AM IST
अश्विन के रिटायरमेंट के बाद कई और दिग्गज भी हैं लाइन में, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कप्तान रोहित, विराट और जडेजा पर रहेंगी निगाहें
X
Click the Play button to listen to article

Indian Cricketer Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में तीसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। अश्विन के रिटायरमेंट पर भले ही लोगों को हैरानी हो रही हो मगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के कुछ और दिग्गज भी इसी लाइन में दिख रहे हैं।

माना जा रहा है कि टीम के कुछ और खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास का फैसला ले सकते हैं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा,दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। भारत के विश्व कप जीतने के बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने टी 20 से पहले ही संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

अब युवा खिलाड़ियों को आजमाने पर जोर

मौजूदा समय में भारतीय टीम परिवर्तन के दौर से गुजर रही है जहां कई युवा खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर आजमाया जा रहा है। कुछ इसी तरह का परिवर्तन का दौर 2012-13 में भी दिखा था जब भारतीय टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया था। उस दौरान विराट कोहली,अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बने थे।

अश्विन के रिटायरमेंट के फैसले पर सबको हैरानी भले ही हुई हो मगर वाशिंगटन सुंदर को ज्यादा मौका मिलता देखकर उन्हें इस बात का आभास हो गया था कि अब उन्हें आगे मौके मिलने की संभावनाएं काफी कम है। उन्हें इस बात का भी एहसास हो गया था कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चुने जाने की संभावना बेहद कम है। टीम इंडिया के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके अश्विन बेंच पर बैठने के लिए तैयार नहीं थे और इसलिए उन्होंने सीरीज के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

रोहित और विराट लगातार हो रहे फ्लॉप

अब बात यदि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन की की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इस सीरीज में दोनों बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। वे लगातार बड़ी पारी खेलने में विफल साबित हो रहे हैं। यही हाल टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी है।


इस साल बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से अब तक पहली पारी में विराट का औसत 10 से भी काम रहा है। अगर रोहित की बात की जाए तो उनका पहली पारी का औसत 6.8 है। कोहली ने भले ही पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया हो मगर उसके पहले और उसके बाद वे लगातार विफल साबित होते रहे हैं।

जडेजा को भी लेना है भविष्य पर फैसला

कई दिग्गज क्रिकेटरों की ओर से भी इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। रविंद्र जडेजा की उम्र भी अब 36 साल हो चुकी है और उन्हें भी अब अपने भविष्य को लेकर फैसला करना है। ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान जडेजा ने 77 रन की अहम पारी जरूर खेली थी मगर उनका बल्ला भी कई अहम मौकों पर खामोश रहा है। इसके साथ ही वे गेंदबाजी में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अगर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचती है तो उसे अगले साल जून-जुलाई में टेस्ट मैच खेलना है। इस दौरान टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी अपने क्रिकेट कॅरियर को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story