×

Sai Sudharsan: अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाने के बाद साईं सुदर्शन ने दूसरे मैच में जड़ा अर्धशतक, अफ्रीकी धरती पर उड़ाया गर्दा

IND vs SA Sai Sudharsan: भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन और टीम के कप्तान केएल राहुल के अलावा कोई भी बैट्समैन कुछ खास कमाल नहीं कर सका है

Sachin Hari Legha
Published on: 19 Dec 2023 9:13 PM IST
Sai Sudharsan
X

Sai Sudharsan (photo. Social Media)

IND vs SA Sai Sudharsan: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात की ओर से 97 रनों की शानदार पारी खेलने वाले साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को साल के आखिर में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। इस डेब्यू का उन्होंने पूरा फायदा उठाया और अपने पहले ही मैच में नाबाद 55 रनों की पारी के साथ शानदार अर्धशतक भी जड़ा। लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने दूसरे मैच में भी दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर कहर ढाया।

साईं सुदर्शन का कमाल

आपको बताते चलें की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पर काफी ज्यादा हावी होती हुई दिखाई दे रही है। क्योंकि टॉस जीत का टीम की ओर से पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया गया, जो की काफी हद तक सही भी साबित हुआ है। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) और टीम के कप्तान केएल राहुल के अलावा कोई भी बैट्समैन कुछ खास कमाल नहीं कर सका है।

अपना ऋतुराज गायकवाड के जल्दी आउट होने के बाद साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने पारी को संभाला। उन्होंने इस मैच में भी शानदार अर्धशतक जड़ा और मुश्किल पिच पर भी 83 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 62 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 07 चौके और 01 छक्का भी देखने को मिला। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट केवल 74.70 का रहा, लेकिन उनकी पारी ने भारत के स्कोर को काफी आगे बढ़ाया।

गौरतलब है कि टीम इस मैच में 47 ओवर तक मात्र 211 रनों पर ऑल आउट हो गई। पारी में केएल राहुल ने भी 56 रनों का शानदार योगदान दिया। वहीं भारत की वनडे टीम में डेब्यू कर रहे, रिंकू सिंह इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। वह केवल 17 रन पर आउट हो गए, जबकि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी इस मैच में 18 रन बना दिए थे। यहाँ से टीम के लिए मैच जीतना बेहद ही कठिन प्रतीत हो रहा है।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story