×

कुछ मैचों के बाद वापसी करके अच्छा लग रहा है: हरभजन

हरभजन ने डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा के अहम विकेट लिये । चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया। हरभजन ने मैच के बाद कहा ,‘‘ खेलना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन बीमार होने के कारण मैं कुछ मैच नहीं खेल सका । मेरा पूरा परिवार ही बीमार हो गया था । अब लौटकर अच्छा लग रहा है।’’

Roshni Khan
Published on: 24 April 2019 1:57 PM IST
कुछ मैचों के बाद वापसी करके अच्छा लग रहा है: हरभजन
X

चेन्नई: बीमारी के कारण कुछ मैचों में बाहर रहने के बाद वापसी करके चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर हरभजन सिंह ने खुशी जताई है।

हरभजन ने डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा के अहम विकेट लिये । चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया। हरभजन ने मैच के बाद कहा ,‘‘ खेलना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन बीमार होने के कारण मैं कुछ मैच नहीं खेल सका । मेरा पूरा परिवार ही बीमार हो गया था । अब लौटकर अच्छा लग रहा है।’’

ये भी देखें:सुरक्षा प्रबंधन में भारी चूक हुई : श्रीलंकाई रक्षा मंत्री रुवन विजयवर्धने

शेन वाटसन ने 96 रन की पारी खेलकर पिछले आईपीएल फाइनल की याद ताजा करा दी। हरभजन ने कहा,‘‘ हम 19वें ओवर में ही जीत जाते लेकिन हमें आखिरी ओवर तक जाने की आदत हो गई है। हम जीत गए हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता । वाटसन ने पिछला फाइनल अकेले दम पर जिताया था और इस पारी से उसका आत्मविश्वास बढा होगा।’’

ये भी देखें:पश्चिम बंगाल सरकार की योजना को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार

उन्होंने कहा कि विरोधी टीमों के लिये चेन्नई को चेपाक में हराना आसान नहीं होगा।

भाषा



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story