×

Virat Kohli: चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर, लोगों ने की जमकर तारीफ

Virat Kohli: कल चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वो मोहम्मद शमी की मां के पैर छूते नजर आ रहे हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 10 March 2025 1:27 PM IST
Virat Kohli: चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर, लोगों ने की जमकर तारीफ
X

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खिताबी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान विराट कोहली का एक भावुक पल फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां से मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, फाइनल मुकाबला देखने के लिए खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी स्टेडियम पहुंचे थे। शमी के परिवार के भी वहां मौजूद होने पर उन्होंने अपनी मां को विराट से मिलाया। कोहली ने सम्मान प्रकट करते हुए उनके पैर छू लिए। यह लम्हा कैमरे में कैद हो गया और अब फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।


शमी का शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद शमी पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए। उन्होंने 5 मैचों में कुल 9 विकेट लिए और 41 ओवर में 233 रन देकर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। विकेटों के मामले में वे वरुण चक्रवर्ती के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे, जिन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए।

कोहली का योगदान

विराट कोहली भी पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए और भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। हालांकि, फाइनल मुकाबले में वे ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए, जिन्होंने 5 मैचों में 243 रन जोड़े।


Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story