×

AJAX 0-2 मैनचेस्टर यूनाइटेड: रेड डेविल्स ने जीती यूरोपा लीग

मैनचेस्टर युनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन कर बुधवार रात को खेले गए फाइनल मैच में एजेक्स क्लब को हराकर यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया

sujeetkumar
Published on: 25 May 2017 12:41 PM IST
AJAX 0-2 मैनचेस्टर यूनाइटेड: रेड डेविल्स ने जीती यूरोपा लीग
X

स्टॉकहोम: मैनचेस्टर युनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन कर बुधवार रात को खेले गए फाइनल मैच में एजेक्स क्लब को हराकर यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया। स्टॉकहोम के फ्रेंड्स एरीना में खेले गए मैच में युनाइटेड ने एजेक्स को 2-0 से मात दी।

इस मैच में युनाइटेड के लिए पॉल पोग्बा (18वें मिनट) और हेनरिक मिखितर्यान (48वें मिनट) ने गोल किए। पोग्बा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।



सभी चार यूरोपा लीग के फाइनल मुकाबले जीते

युनाइटेड के कोच जोस मोरिंहो को इस जीत से बेहद खुश देखा गया। उन्होंने एक कोच के तौर पर अपने सभी चार यूरोपा लीग के फाइनल मुकाबले जीते हैं। युनाइटेड क्लब के मिडफील्डर एंडर हरेरा ने क्लब द्वारा जीती गई यूरोपा लीग ट्रॉफी मैनचेस्टर में हुए आंतकवादी हमले में मारे गए लोगों को समर्पित की।

यह भा पढ़ें...मैनचेस्टर हमला : कॉन्सर्ट के दौरान हुए ब्लास्ट के मामले में दो और गिरफ्तार

स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी हरेरा ने कहा कि यह सिर्फ फुटबाल था और दो दिन पहले जो हुआ वह खतरनाक था। उन्होंने कहा, "हम दुनिया में शांति चाहते हैं, जिसमें सभी के लिए सम्मान हो।" मैनचेस्टर एरीना में आयोजित हुए एरियाना ग्रांडे के कांसर्ट में सोमवार रात को हुए आतंकवादी हमले में 22 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए।

सौजन्य- आईएएनएस



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story