TRENDING TAGS :
अजिंक्य रहाणे बोले-500वें टेस्ट मैच में खेलना गर्व की बात, जीत के लिए लड़ेंगे
कानपुर: भारतीय टेस्ट ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि 500वें ऐतिहासिक मैच में खेलना हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस मैच को हम जीतते हैं तो यह हमारे लिए सबसे बड़ा सेलिब्रेशन मूवमेंट होगा। मिडिया से बात करते हुए सोमवार को उन्होंने कहा कि पिच स्लो हो या नहीं हो, हमारा फोकस अपनी परफार्मेंस पर होगा। वहीं, सोमवार को न्यूजीलैंड टीम भी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए कानपुर पहुंच गई। होटल पहुंचते ही खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें... 500वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए BCCI की खास तैयारी, जुटेंगे दिग्गज
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि अभी वेस्टइंडीज में हमने अच्छा परफार्मेंस किया है। वहां से आने के बाद हमारे प्लेयरों ने दिलीप ट्राफी भी खेली है और हम अच्छी लय में हैं। लगातार बारिश हो रही है लेकिन बारिश को हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। जैसा कानपुर का विकेट होता है हम यहां पर साऊथ अफ्रीका के साथ वनडे खेले थे, जनरली स्लो और लो होता जाता है। हर वक्त अलग-अलग समय होता है, लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हम विकेट को कैसे फोकस करते हैं। 22 सितंबर को कानपुर में भारत न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। यह भारत का 500वां टेस्ट मैच है।
और क्या कहा रहाने ने
- विकेट पर फोकस करने के आलावा हम अपनी स्ट्रेंथ और की प्वाइंट करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा।
-हम लोग अपने परफार्म पर फोकस कर रहे हैं।
-रही बात न्यूजीलैंड के बालरों की तो तो उनके हम विडियो फुटेज देख रहे हैं।
-उनके वीक प्वाइंट पर नजर रख रहे हैं।
-जैसा की सभी यह अटकले लगा रहे हैं कि यह मैच दो या तीन दिन में ख़त्म हो जाएगा।
-लेकिन हम यह नहीं चाहते की तीन दिन में ख़त्म हों बल्कि हमारी सोच है कि हम मैच को कैसे जीते टेस्ट मैच का प्रत्येक सेशन बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है।
-उन्होंने कहा कि हां, सभी बड़े ही लकी हैं कि 500वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
-हम इस ऐतिहासिक मैच को जीतते हैं तो तो इसका सेलिब्रेशन बढ़ जाएगा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, कुछ और PHOTOS...