×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रहाणे राजस्थान की कप्तानी से हटाये गये, स्मिथ संभालेंगे बागडोर

स्मिथ हालांकि राजस्थान रायल्स के साथ एक मई तक ही रहेंगे लेकिन टीम ने तब तक लीग के अपने ज्यादतर मैच खेल लिये होंगे। स्मिथ ने इस सत्र में सात मैचों में 37.20 की औसत से 73 रन बनाये है जिसमें 73 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। रहाणे ने 25.12 की औसत से 201 रन बनाये है। उनका शीर्ष स्कोर 70 रन का है।

Shivakant Shukla
Published on: 20 April 2019 4:14 PM IST
रहाणे राजस्थान की कप्तानी से हटाये गये, स्मिथ संभालेंगे बागडोर
X

जयपुर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को अजिंक्य रहाणे कि जगह इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र के बीच में राजस्थान रायल्स की कप्तानी की बागडोर सौपीं दी गयी।

स्मिथ ने गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल का प्रतिबंध झलने के बाद टीम में वापसी की है। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शनिवार को यहां खेले जाने वाले मैच से पहले यह घोषणा की गयी।

राजस्थान की टीम आठ में छह मैच गंवा चुकी है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें बाकी बचे छह में से कम से कम पांच मैचों में जीत दर्ज करना होगा। स्मिथ को 2018 सत्र के लिए भी टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन प्रतिबंध के कारण वह टीम के साथ नहीं जुड़ पाये थे जिसके बाद रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी।

ये भी पढ़ें—VIRAL हुआ VIDEO- बिंदास बराती वाले अंदाज से सपना चौधरी धड़का रहीं है फैंस का दिल

टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ आईपीएल के आगामी मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीम स्मिथ राजस्थान रायल्स का नेतृत्व करेंगे। अजिक्य रहाणे ने शानदार तरीके से टीम की अगुवाई की और पिछले साल प्लेऑफ तक लेकर गये, लेकिन फ्रेंचाइजी को लगा कि 2019 में टीम के अभियान को सही से आगे बढ़ाने के लिए नये तरीकों की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ स्मिथ हमेशा से राजस्थान रायल्स के नेतृत्व टीम के साथ रहे थे और रहाणे भी टीम में अहम भूमिका निभाएंगे। राजस्थान की टीम अंक तालिका में आगे बढ़ने के लिए छोटा सा बदलाव किया है।’’

ये भी पढ़ें— चैट शो मामले में राहुल और पंड्या को बीसीसीआई ने दी ये बड़ी सजा

स्मिथ हालांकि राजस्थान रायल्स के साथ एक मई तक ही रहेंगे लेकिन टीम ने तब तक लीग के अपने ज्यादतर मैच खेल लिये होंगे। स्मिथ ने इस सत्र में सात मैचों में 37.20 की औसत से 73 रन बनाये है जिसमें 73 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। रहाणे ने 25.12 की औसत से 201 रन बनाये है। उनका शीर्ष स्कोर 70 रन का है।

(भाषा)



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story