TRENDING TAGS :
WPL में पांच में से तीन टीमों की कमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास, दो टीमों को मिली भारतीय कप्तान
Womens Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। 4 मार्च से शुरू होने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीमें शामिल हैं। सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तान और कोच की घोषणा कर दी हैं।
Womens Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। 4 मार्च से शुरू होने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीमें शामिल हैं। सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तान और कोच की घोषणा कर दी हैं। महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में गुजरात जायंट्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। चलिए जानते हैं सभी टीमों के कप्तान और स्क्वॉड के बारे में....
1. मुंबई इंडियंस- हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है। ऐसे में सभी टीमें अपने-अपने कप्तान की घोषणा कर रही है। मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कई बड़ी खिलाड़ियों को शामिल किया हैं। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान नियुक्त किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब मुंबई की टीम को इस धाकड़ बल्लेबाज़ से काफी उम्मीद रहने वाली है।
मुंबई इंडियंस स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज , हीदर ग्राहम, इस्सी वोंग, क्लो ट्रायोन, प्रियंका बाला, धरा गुर्जर, सायका इशाक, हुमैरा काजी, सोनम यादव, जिंतिमनी कालिता, नीलम बिष्ट, नेट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया और एमिलिया केर।
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- स्मृति मंधाना (कप्तान)
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान नियुक्त किया हैं। हाल ही में हुए ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। इस समय स्मृति मंधाना टीम इंडिया की उपकप्तान की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। स्मृति मंधाना टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज़ के रूप में कई बड़ी पारियां खेल चुकी हैं। ऐसे में उनके ऊपर अपनी टीम को खिताब दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शूट, कनिका आहूजा, एरिन बर्न्स, डेन वैन नीकेर्क , प्रीति बोस, कोमल जंजाद, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना, पूनम खेमनार, सहाना पवार, ऋचा घोष, एलिसा पेरी और रेणुका सिंह।
3. यूपी वॉरियर्स- एलिसा हीली (कप्तान)
एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले काफी समय से प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। अब वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में भी एलिसा हीली को बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के सीजन के लिए यूपी वॉरियर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली को अपना कप्तान नियुक्त किया है। एलिसा हीली के ऊपर बल्लेबाज़ी के साथ कप्तानी में भी बड़ा कमाल करने का दबाव होगा।
यूपी वॉरियर्स स्क्वॉड- एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, शाबनीम इस्माइल, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस याशारी, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख।
4. गुजरात जॉयंट्स- बेथ मूनी (कप्तान)
महिला टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फाइनल में शानदार पारी खेलने वाली बेथ मूनी को बड़ा ईनाम मिला है। ऑस्ट्रेलिया की इस अनुभवी बल्लेबाज को विमेंस प्रीमियर लीग के लिए गुजरात जॉयंट्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। हाल ही में हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज बेथ मूनी को विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जॉयंट्स ने दो करोड़ रूपये में ख़रीदा है। मूनी ने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,144 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। बेथ मूनी विकेटकीपिंग के साथ ओपनर बल्लेबाज़ी के रूप में अपनी एक ख़ास पहचान बना चुकी है।
गुजरात जायंट्स स्क्वॉड- बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), एश्ले ग्रार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफिया डंकले, डियांड्रा डॉटिन, हर्ले गाला, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर, हरलीन देओल, अश्विनी कुमारी, एस. मेघना, मानसी जोशी, डी. हेमलता, मोनिका पटेल , परुणिका सिसोदिया और शबनम शकील।
5. दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग (कप्तान)
हाल ही में संपन्न हुए महिला टी-20 विश्वकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने ख़िताब पर कब्जा जमाया था। मेग लैनिंग की कप्तानी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की टी20 वर्ल्ड कप में यह खिताब जीतने की हैट्रिक भी रही। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी कप्तानी का जिम्मा मेग लैनिंग को सौंपा हैं। मेग लैनिंग की कप्तानी का अनुभव दिल्ली की टीम के काफी काम आ सकता हैं।
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड- मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, टिटास साधु, जासिया अख्तर, तारा नॉरिस, अपर्णा मंडल, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, मारिजाने कैप.