×

अमेरिकी ओपन: 30वीं बार आमने-सामने होंगी सेरेना, वीनस

Manali Rastogi
Published on: 30 Aug 2018 9:33 AM IST
अमेरिकी ओपन: 30वीं बार आमने-सामने होंगी सेरेना, वीनस
X

न्यूयॉर्क: अमेरिका की दो दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स ने अमेरिकी ओपन के अपने-अपने दूसरे दौर के मुकाबलों में जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों तीसरे दौर में आमने-सामने होंगी। यह 30वीं बार है, जब एक बार फिर दोनों बहनों को एक-दूसरे को टेनिस कोर्ट पर टक्कर देते देखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी ओपन: दूसरे दौर में हारे एंडी मरे, टूर्नामेंट से हुए बाहर

अमेरिका की 36 वर्षीया खिलाड़ी सेरेना ने दूसरे दौर में जर्मनी की कारिना विथोफ्ट को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दी, वहीं वीनस ने इटली की कामिला जॉर्जी को 6-4, 7-5 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

वीनस ने कहा, "निश्चित तौर पर हम इस टूर्नामेंट में काफी जल्दी एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। हालांकि, दोनों की कोशिश आगे बढ़ते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की होगी।"

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story