×

एंडरसन को श्रीलंका, वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं चाहिए आराम

Manali Rastogi
Published on: 13 Sept 2018 1:36 PM IST
एंडरसन को श्रीलंका, वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं चाहिए आराम
X

लंदन: भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चयकर्ताओं से उन्हें शीतकालीन दौरों के लिए आराम न देने का आग्रह किया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, एंडरसन ने चयनकर्ताओं से कहा कि वह श्रीलंका और वेस्टइंडीज दौरे में से किसी एक भी दौरे पर आराम नहीं चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन : जापान ओपन में उलटफेर का शिकार हुईं सिंधु

उल्लेखनीय है कि एंडरसन ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। एंडरसन 143 मैचों में 564 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

एंडरसन ने कहा, "मैं और स्टुअर्ट व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेलते हैं और हमारे पास मानसिक और शारीरिक रूप से अगली सीरीज के लिए स्वयं को सही स्थिति में रखने का समय है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से बेहतर होने का समय है।"

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story