×

Andrew Symonds Career: विश्व कप विजेता टीम के प्रमुख ऑलराउंडर साइमंड्स, जानें उनका क्रिकेट करियर

Andrew Symonds cricket career : साइमंड्स 46 वर्ष के थें, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 1998 से 2009 तक 26 टेस्ट मैच, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेलें। जिस में वे 2 बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे।

Prashant Dixit
Written By Prashant Dixit
Published on: 15 May 2022 10:51 AM IST
Andrew Symonds
X

Andrew Symonds (image-social media)

Andrew Symonds cricket career : एंड्रयू साइमंड्स का जन्म 9 जून 1975 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था। इस साल तीन महीनों में ऑस्ट्रेलिया ने 3 अपने नामचीन क्रिकेटर खोए हैं। पहले रॉड मार्श का निधन, फिर कुछ दिन में शेन वॉर्न की मौत फिर अब एंड्रयू साइमंड्स की मौत की खबर आई है, जिसने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को झकझोर दिया है। एंड्रयू साइमंड्स 46 वर्ष के थें, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 1998 से 2009 तक 26 टेस्ट मैच, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेलें। जिस में 2 वार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे। 39 आईपीएल मैच खेलें, जिस में 1 बार विजेता टीम डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रहे है।

एंड्रयू साइमंड्स का क्रिकेट करियर

जन्म और स्थान - एंड्रयू साइमंड्स का जन्म 9 जून 1975 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था, वो 46 साल के थें, उनकी मौत 15 मई 2022 को हो गई है।

इस साल तीन क्रिकेटर - 46 वर्षीय एंड्रयू साइमंड्स से पहले इसी साल ऑस्ट्रेलिया के रॉड मार्श और शेन वॉर्न का निधन हो चुका है।

एंड्रयू साइमंड्स का डेब्यू - अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 10 नवंबर 1998 को किया था।

पहला टेस्ट - एंड्रयू साइमंड्स ने टेस्ट डेब्यू मार्च 2004 में श्रीलंका के खिलाफ किया था।

पहला टी20 - एंड्रयू साइमंड्स ने पहला टी20 मैच फरवरी 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

एंड्रयू साइमंड्स का 11 साल लम्बा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर रहा जिसमें उन्होंने 1998 से 2009 तक क्रिकेट खेला।

एंड्रयू साइमंड्स - ने 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाने में भी अहम योगदान दिया था।

एंड्रयू साइमंड्स ने अंतरराष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

टेस्ट करियर - एंड्रयू साइमंड्स ने 26 टेस्ट क्रिकेट मैच में 40.61 की औसत से 1,462 रन बनाए हैं, साथ ही 24 विकेट चटकाएं हैं।

वनडे करियर - एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे में 39.44 की औसत से 5,088 रन बनाए है साथ ही 133 विकेट भी चटकाएं है।

टी 20 करियर - एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2005 से 14 टी 20 मैच 48.14 की औसत से 337 रन बनाएं और 8 विकेट भी झटके।

आईपीएल करियर - एंड्रयू साइमंड्स ने 39 IPL मैच मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलें। जिसमें उन्होने 36.07 की औसत व 129.87 के स्ट्राइक रेट से 974 रन बनाने के साथ ही साइमंड्स ने 20 विकेट भी झटके थें।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story