TRENDING TAGS :
अनुराग ठाकुर का पिता से अलग सुर, कहा धर्मशाला में होगा भारत-पाक मैच
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी क्रिकेट मैच धर्मशाला में न कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है। हालांकि भाजपा सांसद और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने उनकी इस मांग का कड़ा विरोध किया है। वहीँ अनुराग ठाकुर के पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने वीरभद्र सिंह की इस मांग का समर्थन किया है।
क्या कहा है चिट्ठी में
-अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ तो यह सैनिकों की शहादत का अपमान होगा।
-पाकिस्तान से लड़ते हुए हमारे कई जवान शहीद हो गए।
-प्रदेश की जनता के साथ-साथ देश का भी यही मत है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई मैच नहीं होना चाहिए।
बीसीसीआई सचिव ने किया पलटवार
-भाजपा सांसद और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा है कि टी-20 विश्वकप के मैच का कार्यक्रम आइसीसी तय करती है और ये पहले से तय था।
-वीरभद्र का अंतिम समय में यह कहना कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही हैं, उचित नहीं है।
-इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
-ये देश की प्रतिष्ठा का सवाल है।
-जब असम में साउथ एशियन गेम्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी आ सकते हैं, तो हिमाचल सरकार नाकामयाब क्यों है?