×

'सुई धागा' में अनुष्का के किरदार ने मेरा दिल चुरा लिया: विराट

Manali Rastogi
Published on: 28 Sept 2018 1:27 PM IST
सुई धागा में अनुष्का के किरदार ने मेरा दिल चुरा लिया: विराट
X

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नई फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' ने उनका दिल चुरा लिया है। विराट का कहना है कि उन्हें अनुष्का पर गर्व है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट हिस्ट्री में सबसे ‘LOL’ विकेटकीपर हैं कामरान अकमल, न यकीन हो तो ये देखें VIDEO

विराट ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने फिल्म देखी है और यह फिल्म रोलर-कोस्टर राइड की तरह है। फिल्म में अभिनेता वरुण धवन प्रमुख भूमिका में हैं।

विराट ने ट्वीट कर कहा,"मैंने बीती रात दूसरी बार 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' देखी और मुझे यह पहली बार से कहीं ज्यादा अच्छी लगी। काफी भावुक उतार-चढ़ाव वाली फिल्म है और फिल्म में सभी ने शानदार काम किया है।"

विराट ने कहा कि फिल्म में वरुण और अनुष्का ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने आगे लिखा, "मौजी बेहतरीन था लेकिन ममता के किरदार ने मेरा दिल चुरा लिया। उनके किरदार से आपको प्यार हो जाएगा। अनुष्का तुम पर गर्व है। इस फिल्म को देखने नहीं भूलें, दोस्तो।" 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' शुक्रवार को रिलीज हुई थी।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story