TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अर्जेंटीना महिला हॉकी टीम ने जीता चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब, बनाया RECORD

By
Published on: 27 Jun 2016 5:28 PM IST
अर्जेंटीना महिला हॉकी टीम ने जीता चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब, बनाया RECORD
X

लंदन: अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीम ने चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड और ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड पर 2-1 से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अर्जेंटीना की टीम ने सातवीं बार चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम कर शानदार रिकॉर्ड बनाया।

अर्जेंटीना के लिए मार्टिना कावलेरो और नोएल बारियोनुएवो ने पहले क्वार्टर में गोल दागे और टीम को 2-0 से आगे कर दिया। शीर्ष रैंकिंग की नीदरलैंड टीम की कैप्टन माटर्जे पोमेन चोट के कारण शामिल नहीं थी।

यह भी पढ़ें ... हार के बाद मेसी ने लिया सन्यास, रोते हुए कहा- जीतने की कोशिश की, अब बस

नीदरलैंड ने हाफ टाइम के बाद इवा डि गोएडे के पेनल्टी कार्नर फ्लिक से किए गए गोल से वापसी करने की कोशिश की लेकिन अर्जेंटीना ने उन्हें और गोल नहीं करने दिए और अपना लगातार तीसरा चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब हासिल किया।

hockey

कांस्य पदक के मैच में सातवीं रैंकिंग की अमेरिकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 2-2 की बराबरी के बाद शूटआउट में जीत दर्ज की। इस तरह अमेरिका ने 1995 में अर्जेंटीना में हासिल किए गए कांस्य पदक के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला पदक प्राप्त किया।



\

Next Story