×

Sarfaraz Khan: टीम इंडिया में सरफराज खान की एन्ट्री होते ही इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी बधाई, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल

Sarfaraz Khan: भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद सरफराज को उनकी जगह पर किया शामिल।

Kalpesh Kalal
Published on: 30 Jan 2024 12:29 PM IST (Updated on: 30 Jan 2024 12:47 PM IST)
Sarfaraz Khan
X

Safaraz Khan (Social Media)

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचो की टेस्ट सीरीज खेल रही है। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को टीम में शामिल करने की मांग लगातार उठ रही थी, पहले 2 टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्क्वॉड में सरफराज को मौका नहीं मिला, तो इसके बाद विराट कोहली के बाहर होने पर भी इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया। आखिरकार सरफराज खान को टीम इंडिया में एन्ट्री मिल ही गई, जब केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा के बाहर होने के बाद उन्हें टीम में चुन लिया गया है।

सरफराज खान ही हो चुकी है टीम इंडिया में एन्ट्री

सरफराज खान को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है, जो पिछले कईं सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सरफराज खान ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भी 161 रनों की शानदार पारी खेली और इसी पारी के बाद आखिरकार सेलेक्टर्स को मजबूर होना पड़ा और सरफराज खान को टीम इंडिया में चुन लिया गया है। सरफराज खान के डेब्यू करने के आसार भी बढ़ गए हैं, जहां विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है।

पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाम उल हक ने सरफराज को दी बधाई

मुंबई के इस स्टार खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका मिलते ही एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का रिएक्शन सामने आया है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने अपने ट्वीटर हैंडल पर सरफराज की भारतीय टीम में एन्ट्री के बाद बधाई दी है। इमाम ने अपने ट्वीटर पर सरफराज की फोटो लगाकर लिखा कि, “बधाई हो भाई, मैं आपके लिए खुश हूं।“ इमाम ने सरफराज को टीम इंडिया में चुने जाने की शुभकामनाएं देकर इस खिलाड़ी को तो खुश कर दिया, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिक्रिया पर फैंस के ताने झेलने पड़े हैं।


सरफराज को बधाई देना इमाम को पड़ा भारी, फैंस ने कर दिया ट्रोल

ट्वीटर पर इमाम उल हक ने भारत के इस खिलाड़ी को बधाई क्या दी, इसके लिए वो खुद ही ट्रोल हो गए। सरफराज को बधाई देने के लिए अब फैंस का इस ट्वीट पर जमकर रिट्वीट देखने को मिल रहे हैं, जहां एक यूजर ने लिखा, “इसकी जरूरत नहीं थी वैसे”, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई फोटो तो क्रॉप कर देते।“ पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सरफराज को खुश करने के लिए ये ट्वीट किया, लेकिन वो खुद ही फैंस के निशानें पर आ गए।



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story