TRENDING TAGS :
Ashes Series 2021 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की लगाई खूब क्लास, वार्नर अपने शतक से चुके
एशेज के दसूरे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद इंग्लैंड टीम ने पहले गेंदबाजी कर रही है।
Ashes Series 2021 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों (england vs australia ashes 2021 live) की एशेज सीरीज खेली जा रही है। एशेज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड को पारी और नौ विकेट से हराया था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से एशेज सीरीज का दूसरा डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
एशेज के दसूरे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद इंग्लैंड टीम ने पहले गेंदबाजी कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरे सेशन तक 200 से अधिक रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत के बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुस्चगने ऑस्ट्रेलिया की पारी की संभालते हुए 172 रनों की साझेदारी की।
वॉर्नर और लाबुस्चगने ने इंग्लिश गेंदबाजों की लगाई क्लास
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया को सातवें ओवर में मार्कस हैरिस के रुप में 3 पर आउट करके पहला झटका दिया। पहला विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्नस लाबुस्चगने ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के हर गेंदबाजों की खूब क्लास लगाते हुए दूसरे विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 65 ओवर में डेविड वॉर्नर के रूप में गिरा। डेविड वॉर्नर अपने शतक से महज 5 रन पहले आउट हो गए। डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 167 गेंदों पर 95 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान वॉर्नर ने 11 चौके लगाए।
वहीं तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुस्चगने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मार्नस लाबुस्चगने सभंलकर बल्लेबाजी करते हुए 248 गेंदों का सामना कर 94 रन बनाए हैं। इस दौरान मार्नस लाबुस्चगने ने सात चौके लगाए हैं। वहीं चौथे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।