TRENDING TAGS :
Ashwin ने प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद किया खास चीज, जमकर हो रही तारीफ
Ashwin Emotional hug with his Father: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के MA Stadium में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 280 रनों से जीता।
Ashwin Emotional hug with his Father: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के MA Stadium में खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 280 रनों से जीता। भारत की जीत से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रविचंद्रन अश्विन ने किया। अश्विन ने इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिलाई में अहम भूमिका निभाई।
Ashwin ने प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद किया खास चीज
चेन्नई टेस्ट मैच में अश्विन शानदार बल्लेबाजी करते हुए और शतक बनाया और फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत को जीत का रास्ता दिखाया। अश्विन के इस धाकड़ प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सभी ने उन्हें खड़े होकर अभिवादन किया तो वहीं स्टैंड में मौजूद अश्विन की पत्नी और दोनों बेटियां भी इस जश्न में शामिल रहीं। मैच के बाद अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला, उस दौरान अश्विन बेहद भावुक हो गए।
इस खिताब को लेने के बाद अश्विन तुरंत अपने पिता रविचंद्रन के पास पहुंच गए और उन्हें गले से लगा लिया। इस दौरान अश्विन ने अपने पिता से आशीर्वाद भी लिया। अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिसके बाद अश्विन के खेल के साथ- साथ अश्विन के संस्कार की भी हर तरफ तारीफ हो रही है।
इस टेस्ट मैच में अश्विन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। बता दें कि, अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में जीतने वाले मैचों में कुल 538 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 38 साल की उम्र में टेस्ट मैच में शतक बनाने और पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, ऐसा करने वाले वे सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। रविचंद्रन अश्विन की शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम काफी आसानी से जीत की दहलीज पर पहुंच सकी।