×

मांकड़िंग पर अश्विन ने कहा- यह अनायास हुआ, खेलभावना का मसला कहां से आया

रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल मैच में जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ आउट करने का कोई मलाल नहीं है और उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने अनायास लिया और अगर यह खेल भावना के विपरीत है तो क्रिकेट के नियमों पर पुनर्विचार होना चाहिये।

Anoop Ojha
Published on: 26 March 2019 10:35 AM GMT
मांकड़िंग पर अश्विन ने कहा- यह अनायास हुआ, खेलभावना का मसला कहां से आया
X

जयपुर: रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल मैच में जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ आउट करने का कोई मलाल नहीं है और उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने अनायास लिया और अगर यह खेल भावना के विपरीत है तो क्रिकेट के नियमों पर पुनर्विचार होना चाहिये।

यह भी पढ़ें.....आईपीएल बैटिंग एक्सचेंज चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

12 साल के इतिहास में इस तरह आउट होने वाले बटलर पहले खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने सोमवार की रात के मैच में राजस्थान रायल्स के बटलर को मांकड़िंग करके बड़े विवाद को जन्म दे दिया। इंडियन प्रीमियर लीग के 12 साल के इतिहास में इस तरह आउट होने वाले बटलर पहले खिलाड़ी बने।

टीवी रिप्ले में दिख रहा था कि अश्विन ने गिल्लियां बिखेरने से पहले बटलर के क्रीज से बाहर निकलने का इंतजार किया।

यह भी पढ़ें....आईपीएल-11 : खिताबी मुकाबले में उतरेंगे चेन्नई-हैदराबाद

नियमों पर पुनर्विचार करना होगा

अश्विन ने कहा ,‘‘ यह अनायास लिया गया फैसला था। यह सोच समझकर नहीं किया गया। यह नियम के दायरे में था । मुझे समझ में नहीं आता कि खेल भावना का मसला बीच में कहां से आया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह नियमों में है शायद हमें नियमों पर पुनर्विचार करना होगा।’’ उन्हें याद दिलाया गया कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वाल्श ने लाहौर में 1987 विश्व कप के अहम मैच में इस तरह के हालात में पाकिस्तान के सलीम जाफर को बख्श दिया था। इस पर अश्विन ने तीखी प्रतिक्रिया दी।



यह भी पढ़ें.....India vs Australia: धोनी- केदार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने भारत को दिलाई जीत

बल्लेबाज को एहतियात बरतनी चाहिये

उन्होंने कहा ,‘‘ उस समय ना तो मैं खेल रहा था और ना ही बटलर। ऐसे में यह तुलना बेमानी है।’’इस पर भी बहस हो रही है कि क्या अश्विन ने जान बूझकर गेंद लोड करने में विलंब किया।अश्विन ने कहा ,‘‘ मैने गेंद लोड भी नहीं की थी और वह क्रीज से बाहर आ गया। यह क्रीज का मेरा हाफ है और मेरा हमेशा से यही मानना रहा है।’

’उन्होंने यह भी कहा कि बल्लेबाज को इस तरह के मैच की तस्वीर बदलने वाले पलों में क्रीज जल्दी छोड़ने से बचना चाहिये।उन्होंने कहा ,‘‘ हमने कोई गलती नहीं की। लेकिन मेरा मानना है कि ये मैच का रूख बदलने वाले पल है और बल्लेबाज को एहतियात बरतनी चाहिये।’’

यह भी पढ़ें......पिछली बैठकों में तय किया गया था कि बल्लेबाजों को मांकड़िंग नहीं करेंगे: राजीव शुक्ला

उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ हमें पता था कि छह ओवर के बाद पिच धीमी हो जायेगी। गेंदबाज बधाई के पात्र है जो वैरिएशन पर काम करते रहे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सैम कुरेन की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन उसने शानदार वापसी की। हमारे पास काफी विकल्प हैं लेकिन पांच ओवर अच्छे निकल जाये तो इससे बेहतर क्या हो सकता है।’’

(भाषा)

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story