TRENDING TAGS :
Asia Cup 2022: भारत-पाक महामुकाबले में विराट और बाबर पर सबकी निगाहें, आखिर कौन पड़ेगा भारी?
एशिया की दो दिग्गज टीमें भारत और पाक के बीच आपस में भिड़ने वाली है। इस टूर्नामेंट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाक के बीच महा मुकाबला होना है।
Asia Cup 2022 : एशिया की दिग्गज टीमों के बीच 27 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप टूर्नामेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होना है। दुबई में होने वाली इस भिड़ंत पर सबकी निगाहें लगी हुई है। इस महामुकाबले के दौरान दुनिया के दो सबसे बेहतरीन माने जाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम भी आमने-सामने होंगे।
दस माह बाद दोनों टीमों के बीच होने जा वाले इस मुकाबले में सबकी निगाहें इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों पर होंगी। बाबर आजम ने हाल में खेले गए मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जबकि विराट 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। वैसे क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि यदि विराट एक बार लय पकड़ लेंगे तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल साबित होगा।
एक-दूसरे के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ विराट का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यही कारण है कि इस बार और पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस को विराट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से सिर्फ विराट कोहली ही अच्छी पारी खेल सके थे। वैसे पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैचों में विराट के प्रदर्शन को देखा जाए उन्होंने अभी तक सात टी-20 मुकाबलों में 311 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान उनका औसत करीब 77 का रहा है।। उन्होंने टी-20 मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ तीन अर्धशतक भी जड़े हैं।
दूसरी ओर बाबर आजम ने भारत के खिलाफ सिर्फ एक T20 मुकाबला खेला है। पिछले साल खेले गए टी-20 विश्वकप मैच के दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी और 68 रन बनाकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। इसी कारण माना जा रहा है कि इस बार के विश्वकप में बाबर आजम को जल्दी आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगा।
T20 में विराट का औसत ज्यादा अच्छा
अगर T20 में दोनों खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन की समीक्षा की जाए तो विराट बाबर आजम पर थोड़ा भारी पड़ते दिखते हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अभी तक 99 T20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3308 रन बनाए हैं। विराट का स्ट्राइक रेट 137 का रहा है और उनका औसत 50 से ऊपर है।
दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। बाबर आजम ने पाकिस्तान की ओर से अभी तक 74 T20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 2686 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। उनका स्ट्राइक रेट 129 का रहा है जबकि बल्लेबाजी का औसत करीब 45 का है। इस तरह दोनों बल्लेबाज T20 के शानदार खिलाड़ी रहे हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के दौरान दोनों में जोरदार टक्कर दिख सकती है।
वैसे इन दोनों दिग्गजों बल्लेबाजों के इस साल T20 में किए गए प्रदर्शन को देखा जाए तो दोनों के खाते में कोई शानदार उपलब्धि नहीं है। विराट इस साल चार टी20 मैचों में सिर्फ 81 रन बना सके हैं। दूसरी और बाबर आजम ने इस साल सिर्फ एक टी-20 मुकाबला खेला है और इस मैच में उनके खाते में 66 रन दर्ज हैं।
एशिया कप में विराट से वापसी की उम्मीद
विराट हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय मैचों में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इसलिए भारतीय क्रिकेट फैंस को एशिया कप में उनसे वापसी की उम्मीद है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि विराट जल्द ही अपने खराब दौर से उबर जाएंगे। उनका कहना है कि यदि विराट पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे तो निश्चित रूप से लोग सबकुछ भूल जाएंगे। शास्त्री ने कहा कि फिटनेस, जीत की भूख और जुनून में अभी भी विराट का कोई सानी नहीं है। एशिया कप में भारतीय क्रिकेट फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं औरवहे इन उम्मीदों को पूरा करने में कामयाब हो सकते हैं।