×

Asia Cup 2022: विराट कोहली पहुंचे रिकी पोंटिंग के बराबर, मैच में कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर फोर राउंड के भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली।

Prashant Dixit
Published on: 9 Sept 2022 5:51 PM IST
Asia Cup 2022 Virat Kohli Record
X

Asia Cup 2022 Virat Kohli Record (image social media)

Asia Cup 2022 Virat Kohli Record: एशिया कप 2022 के सुपर फोर राउंड के भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली। एशिया कप में विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया। जबकि उनका यह अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक था। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उसमें अब तक 27, वनडे में 43 और टी20 में एक शतक लगाया है। उनके बल्ले से यह शतक करीब 1021 दिन के बाद आया है। इससे पहले आखिरी बार विराट कोहली ने नवंबर 2019 में शतक बनाया था।

टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का 7वां शतक

विराट कोहली का टी20 फॉर्मेट में यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टी20 क्रिकेट में कोहली का बेस्ट स्कोर 113 रन था। उन्होंने साल 2016 आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। विराट कोहली आईपीएल में अबतक 5 शतक लगा चुके हैं। जबकि वहीं इंटरनेशनल टी20 में यह उनका पहला शतक है। इस तरह कोहली टी20 फॉर्मेट में अबतक 6 बार शतकीय पारी खेल चुके हैं। आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने 4 शतकीय पारी निकली थी।

इंटरनेशनल टी20 में बनाया सर्वाधिक स्कोर

विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में विराट कोहली ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रनों की शानदार पारी खेली थी। आपको बता दें, कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल, सुरेश रैना और दीपक हुड्डा भी टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक बना चुके हैं। रोहित के नाम इंटरनेशनल टी 20 मैचों में 2 शतक दर्ज है।

शतक के मामले में रिकी पोंटिंग के बराबर

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक हैं। तो वहीं, देश के सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 100 शतक हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा 63 और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस 62 के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक दर्ज हैं। दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली अभी भी 29 शतक पीछे है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 हजार रनों का आंकड़ा

अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने 24 हजार इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। तो इस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल 250 छक्के जड़ने का कारनामा भी किया। साथ ही इस मैच में विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 मैचों में 3,500 रनों का आंकड़ा पार किया है। अफगानिस्तान के विरुद्ध विराट कोहली की यह 122 रनों की पारी टी20 फॉर्मेट में अब तक सर्वाधिक स्कोर है। आपको बता दें, विराट कोहली एशिया कप 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story