×

Asia Cup 2022 IND vs PAK: आज के मैच में भी Toss होगा बॉस, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी

Asia Cup 2022 IND vs PAK: दुनियाभर में आज लोगों की नजरें भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर रहेगी।भारत और पाकिस्तान के बीच आज सुपर मुकाबला देखने को मिलेगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 4 Sept 2022 3:57 PM IST
Ind vs Pak Asia Cup match 2022
X

 Ind vs Pak Match (Image: Social Media)

Click the Play button to listen to article

Asia Cup 2022 IND vs PAK: दुनिया भर में आज लोगों की नजरें भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर रहेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच आज सुपर मुकाबला देखने को मिलेगा। एक ओर जहां पिछले मैच में टीम इंडिया ने पाक टीम को 5 विकेट से हराकर आगे बढ़ी वहीं पाक टीम आज टीम इंडिया को हराने पर फोकस करेगी। बता दे कि आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इस मैदान पर टॉस सबसे अहम रोल निभाएगा।

आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही होगा, पिछली बार भी दोनों टीमें इसी मैदान पर भिड़ी थी। पिछली बार की तरह इस बार भी इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभाएगा। दरअसल, यहां 'टॉस जीतो-मैच जीतो' वाली बात लगी होती है। बता दे कि यहां हुए पिछले 18 इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में 16 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान देने वाले हैं। दरअसल यहां हर कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है। इस साल भी एशिया कप में अब तक इस मैदान पर चार मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 3 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

दुबई के इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाज को स्विंग और बाद में स्पिनर्स को टर्न हासिल करने में सफलता मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो गेंदबाजों के लिए विकेट निकाल पाना मुश्किल होता जाता है। ऐसे में टॉस हारने वाली टीम पावरप्ले तक ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने की कोशिश करती हैं। वहीं पहले कुछ ओवरों में बल्लेबाज ज्यादा रन बनाने को देखते हैं। हालांकि अगर औंस फैक्टर अगर हावी रहता है तो गेंदबाज बॉल पर ग्रिप तक ठीक से नहीं बना पाता। जिसके कारण इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट निकालने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जाता है। बता दे कि पिछले 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 16 मैचों में टीमों को चेज़ करते हुए जीत मिली थी, इनमें से 11 जीत 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने पर मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने पर ध्यान देंगी।

वहीं मौसम की बात करें तो आज के मैच के समय हवा की स्पीड लगभग 17 किमी/घंटा होने की उम्मीद जताई गई है, जबकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। ह्यूमिडिटी की बात करें तो करीब 35 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है। इसके अलावा UAE की पिच पाकिस्तान का पसंदीदा रहा है क्योंकि यहां पाकिस्तान ने भारत के साथ खेले गए 30 मुकाबलों में 20 बार जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों ही टीम में गेंदबाजों की संख्या ज्यादा होने की उम्मीद है और साथ ही दोनों ही टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली और नसीम शाह।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story