Asia Cup 2022 IND vs PAK: गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम में जोड़ा गया खालिस्तान, आईटी मंत्रालय ने मांगा जवाब

IND vs PAK: भारत पर जीत के बाद पाकिस्तानी फैंस ने अर्शदीप सिंह की विकिपीडिया प्रोफाइल में उन्हें 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खालिस्तानी टीम का हिस्सा बताया और भारतीयों के नाम पर सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाकर खालिस्तानी कहकर ट्रोल करने लगे।

Prashant Dixit
Published on: 5 Sep 2022 10:05 AM GMT
IND vs PAK Arshdeep Singh
X

IND vs PAK Arshdeep Singh (image social media)

Asia Cup 2022 IND vs PAK Match: रविवार रात खेलें गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पाक टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। यह मैच बड़ा ही रोमांचक और उतार-चढ़ाव भरा रहा। एक समय मैच भारत के पक्ष में जाता दिख रहा था। कि तभी अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच टपका दिया। जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। जिस पर कप्तान रोहित शर्मा नाराज भी हुए थे। इस मैच के बाद कुछ लोग ने विकिपीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप का नाम खालिस्तान से जोड़ दिया।


अब इस मामले में भारत सरकार का आईटी मंत्रालय सख्त हुआ और उसने विकिपीडिया के अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सरकार के मंत्रालय ने कहा, 'यह अर्शदीप के परिवार के लिए खतरा होने के साथ ही देश का माहौल बिगाड़ सकता है।

विकीपीडिया पर भारत की जगह खालिस्तान

भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने अर्शदीप की विकिपीडिया प्रोफाइल में उन्हें 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खालिस्तानी टीम का हिस्सा बताया है। इसके बाद भारतीयों के नाम पर सोशल मीडिया पर अकाउंट्स बनाकर उन्हें खालिस्तानी कहकर ट्रोल करने लगे। आपको बात दें,अर्शदीप सिंह भारत की 2018 अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे।

अर्शदीप सिंह से छूटा आसिफ का कैच

रविवार को एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में आसिफ अली का आसान सा कैच टपका दिया था। इस के बाद आसिफ अली ने 8 गेंदों में 16 रन बनाते हुए, पाकिस्तान को मैच जितवा दिया। रवि बिश्नोई की बॉल पर जब आसिफ का कैच छूटा तब वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। आखिरी ओवर में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया था।

हरभजन ने किया अर्शदीप का सपोर्ट

पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, किअर्शदीप सिंह को कोसना बंद करो, कोई जान बूझकर मैच में कैच नहीं छोड़ता। पाकिस्तान ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। यह शर्मनाक बात है, कि कुछ लोग हमारी टीम और अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर घटिया बातें कर रहे हैं। जबकि अर्शदीप सिंह तो गोल्ड है।

अर्शदीप सिंह ने की शानदार गेंदबाजी

भारत के 23 साल के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 3.5 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल भी चटकाया। वहीं रवि बिश्नोई ने अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन खर्च करते हुए, एक विकेट भी हासिल किया। तो वहीं अनुभवी भुवनेश्वर, पंड्या और चहल ने 40 से ज्यादा रन खर्च किए। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने तो मैच के 19वें ओवर में 19 रन लुटा दिए।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story