TRENDING TAGS :
Asia Cup 2022 IND vs PAK: पाक टीम को हराने के लिए Team India की रहेगी इन तीन चीज़ों पर नजर
Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मैच दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी बटोरता है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट अलग लेवल पर रहता है।
Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मैच दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी बटोरता है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट अलग लेवल पर रहता है। आज (4 सितंबर 2022) भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में सुपर-4 का दूसरा मैच खेला जाएगा। दरअसल इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए भारत को कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी।
बता दे कि इसके पहले खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। अब एक बार फिर से दोनों टीमें आज आमने-सामने होंगी। हालांकि इस बार दोनों ही टीमों में थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। भारतीय टीम में जहां रविंद्र जडेजा नहीं होंगे तो वहीं विरोधी टीम में शाहनवाज दहानी भी आज के मैच से बाहर रहेंगे। दरअसल जड्डू चोट के कारण आज का मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं दोनों ही टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जिसके लिए दोनों ही टीम ने कुछ बदलाव भी किए हैं। टीम इंडिया पाक के हार को बरकरार रखने के लिए कुछ प्लान के साथ मैदान में उतरेगी। आइए जानते हैं टीम इंडिया की नजर आखिर किन 3 चीज़ों पर रहेगी:
ओपनिंग जोड़ी पर नजर
टीम इंडिया पाक टीम के खिलाफ अपनी जीत को बनाए रखना चाहेगी। जिसके लिए टीम इंडिया की नजर अपनी ओपनिंग जोड़ी पर रहेगी। अगर टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी चल गई तो भारत की जीत पक्की है। हालांकि के एल राहुल पिछले मुकाबले में पाक के खिलाफ कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थें और बिना खाता खोले ही चलते बने थे। के एल राहुल का फॉर्म में रहना टीम इंडिया को जीत दिलाने में प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है। के एल राहुल के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी अब तक ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए हैं। भारतीय टीम की नजर रोहित पर भी होगी। आज के मैच में इन दोनों बैट्समैन का क्रिज पर ज्यादा देर तक टिके रहना टीम इंडिया को जीत के लिए बेहद जरूरी है।
ऑलराउंडर पर नजर
टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर माने जाने वाले रवींद्र जडेजा आज के मैच से बाहर रहेंगे। दरअसल जड्डू को चोट लग गई थी, जिसके कारण आज के मैच में जडेजा का खेल पाना नामुमकिन सा है। जडेजा की जगह टीम इंडिया में दीपक हुड्डा या अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं। दोनों ही अच्छे फॉर्म में हैं। आज के मैच में ऑलराउंडर का प्रदर्शन भी बेहद अहम होगा क्योंकि ऑलराउंडर खिलाड़ी रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी ले सकते हैं, जिससे टीम इंडिया की जीत आसान हो जाएगी।
भुवी और अर्शदीप सिंह पर नजर
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह पर पूरे भारत की नजर रहेगी। अनुभवी बॉलर भुवि भारत के लिए अब तक सबसे अहम रहे हैं, जबकि अर्शदीप युवा होने के साथ टीम इंडिया के टैलेंटेड बॉलर हैं। अब तक खेले गए मैच में हमने भुवि 2.0 की बेस्ट बॉलिंग देखी है। आज के मैच में इन दोनों ही गेंदबाजों को अपना बेस्ट परफॉर्मेस दिखाना होगा। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम को जीत से रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।