×

Asia Cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी क्रिकेट फैंस की नजरें

Asia Cup 2022: एशिया कप मशीन विराट कोहली फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। तो भारत के रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पर भी अच्छे प्रर्दशन की जिम्मेदारी होगी।

Prashant Dixit
Written By Prashant Dixit
Published on: 22 Aug 2022 10:06 PM IST
Asia Cup 2022 IND vs PAK
X

Asia Cup 2022 IND vs PAK (image social media)

Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया कप का पहला मैच 27 अगस्त को श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान मैच से होगी। वहीं भारत अपने अभियान की शुरूआत पकिस्तान के विरुद्ध 28 अगस्त से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से करेंगा। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस टूर्नामेंट के जरिए रन मशीन विराट कोहली फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। तो भारत के रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पर भी अच्छे प्रर्दशन की जिम्मेदारी होगी।

वहीं पकिस्तान की टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से अच्छे खेल की क्रिकेट फैंस उम्मीद करते है। आज इस लेख में जानेंगे इन खिलाडियों के प्रदर्शन के बारे में जो अपनी अकेले की काबिलियत से टीम को मैच जितवा सकते है।

विराट कोहली (Virat Kohli)

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भले खराब फॉर्म से गुजर रहे है। पर इस खिलाड़ी की काबिलियत से दुनिया अच्छी तरह से वाकिफ है। अगर विराट कोहली फॉर्म में वापसी करने में कामयाब रहे, तो भारतीय टीम की खिताब की दावेदारी बहुत मजबूत हो जाएगी। विराट कोहली ने अपने टी20 करियर की अब तक 99 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 50 से ज्यादा के औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3,308 रन बना बनाए है।

बाबर आज़म (Babar Azam)

पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बहुत प्रभावित किया है। बाबर आजम ने अपने टी20 करियर में अब तक 74 इंटरनेशनल मैच खेलें है। बाबर आजम इंटरनेशनल टी20 मैचों में 45.33 की औसत और 129.45 के स्ट्राइक रेट से 2,686 रन बना चुके हैं, पाकिस्तानी टीम को अपने कप्तान से इस बार फिर से एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं, इस वजह से इनको हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है। पहली बार विश्व कप में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे तो फैंस की निगाहें उनपर जरूर होंगी। रोहित अब तक 132 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं। भारतीय कप्तान ने 132 टी20 इंटरनेशनल मैच में 31.7 की औसत और 140.27 की स्ट्राइक रेट से रिकॉर्ड 3,487 रन बनाए हैं।

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)

पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को बहुत प्रभावित किया है। मोहम्मद रिजवान के करियर की बात करें तो अब तक 56 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलें जिसमें 50.36 की औसत और 128.84 के स्ट्राइक रेट से 1,662 रन बनाए है। पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में रिजवान ने शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान को मैच भी जिताया था।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी तूफानी बल्लेबाजी के अलावा कमाल की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। हार्दिक पांड्या ने अब तक 67 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलें हैं। हार्दिक ने इन 67 टी20 मैच में 23.17 की औसत और 144.04 की स्ट्राइक रेट से 834 रन बनाए हैं। इस भारतीय ऑलराउंडर अपनी फिनिशिंग क्षमता और बड़े हिट्स के लिए जाना जाता है।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story