×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Asia Cup 2022: अभी एशिया कप फाइनल की रेस से बाहर नहीं भारत, जानें खिताबी मुकाबले में पहुंचने के जरूरी समीकरण

Asia Cup 2022: आज 7 सितंबर को मैच में पाकिस्तानी टीम अफगानिस्तान से हरा जाए और 9 सितंबर को को श्रीलंका की टीम भी पाकिस्तान को हरा दें। तो भारतीय टीम के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद होगी।

Prashant Dixit
Written By Prashant Dixit
Published on: 7 Sept 2022 3:47 PM IST (Updated on: 7 Sept 2022 9:10 PM IST)
Asia Cup 2022 Indian Cricket Team
X

Asia Cup 2022 Indian Cricket Team (image social media)

Asia Cup 2022 Indian Cricket Team: भारतीय टीम को कल श्रीलंका के विरुद्ध मैच में लगातार दूसरे सुपर फोर के मैच में हार मिली है। जिसके साथ ही भारत का एशिया कप 2022के फाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो गया है। भारत को कोई एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पहुंचा सकता तो वह अब टीम की किस्मत ही है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस जानना रहे है कि क्या भारत अब भी एशिया कप का फाइनल मुक़ाबला खेल सकता है। उसके लिए बचे मैच को तो भारत को अच्छे रन रेट से जीतना ही पड़ेगा, साथ ही दूसरी टीमों की जीत भी आगे का सफर तय करेंगी।

अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत

आज सुपर फोर का अफ़गानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच होना है। इस मैच का परिणाम भारत के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिन्दा कर सकता है। इस मैच में अफ़गानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा दें और अगर अच्छे अंतर से हारती है। तो भारत के फाइनल में पहुंचने की ज्यादा उम्मीद होगी और आगे की राह भी अभी आसान नहीं होने वाली है।

श्रीलंका की पाकिस्तान पर बड़ी जीत

एशिया कप के सुपर फोर का एक मैच श्रीलंका बनाम पाकिस्तान 9 सितम्बर को होना है। इस मैच में भी भारत पाकिस्तान की हार की दुआ करेंगा। अगर पाकिस्तान की टीम यह मैच बड़े अंतर से हारती है। तो भारतीय टीम का एशिया कप के फाइनल में पहुंचने लगभग तय हो जाएगा। अगर ऐसा होता होगा तो भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा सकता है।

भारत की अफ़ग़ानिस्तान पर बड़ी जीत

आज 7 सितंबर को होने वाले मैच में पाकिस्तान अफगानिस्तान से हरा जाए और 9 सितंबर को जो श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है, उसमें भी पाकिस्तान हार जाए। यानी की पाक की लगातार दो हार ही भारत के फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खोल सकती है। इन सबके बावजूद 8 सितंबर को भारतीय टीम को अफगानिस्तान से मैच खेलना है, जिस मैच को बड़े मार्जिन से जीतना बहुत जरूरी होगा। इतना सब हुआ तो 11 सितंबर को एशिया कप फाइनल में एक बार भारत बनाम पाकिस्तान तो नहीं, लेकिन भारत बनाम श्रीलंका होने के चांस जरूर होगे है।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story