TRENDING TAGS :
India vs Pakistan Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया,पाकिस्तान बुरी तरह पराजित, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
Asia cup 2023 Ind vs Pak Highlights: भारत 50 ओवर में 356 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाने में सफल रहा था. पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
Asia cup 2023 Ind vs Pak Highlights: एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम 24.1 ओवर का मैच खेलकर 147 पर पहुंची थी। भारत इस दौरान अपना 2 विकेट खो चुका था। जिसके बाद बारिश के कारण मैच रोक दिया गया। दोबारा मैच 10 सितंबर को नहीं खेला गया। जिससे मुकाबला रिज़र्व डे यानी 11 सितंबर पर शिफ्ट किया गया । इस दिन भी मैच दारी से शुरु हुआ। भारत ने पूरा 50 ओवर का मैच खेलकर 356 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाया। पकिस्तान को 357 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान टीम 32 ओवर में ऑल आउट हो गई। 32 ओवर में पाकिस्तान 128 रन बनाकर आउट हो गई। जिससे भारत को पाकिस्तान पर बड़ी जीत मिली। 228 रन के अंतराल से मिली यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक बन चुकी है।
Live Updates
- 11 Sept 2023 4:41 PM IST
रिजर्व डे पर मैच की शुरुआत, विराट- केएल की 50 की साझेदारी पूरी 30- 175/2
शादाब के गेंद से 25 वें ओवर का दूसरा बॉल डालकर मैच की शुरुआत हो चुकी है। विराट कोहली केएल राहुल क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 4 रन आए। 26 वां ओवर डालने नसीम शाह आए, इस ओवर में 2 रन आए। 27 वां ओवर डालने फहीम आए, इस ओवर में तीन रन मिले। 28 वां ओवर डालने नसीम शाह आए। इस ओवर में विराट के चौके के साथ 8 रन आए। 29 वां ओवर डालने इफ्तिखार हमद आए, इस ओवर में 4 रन आए। 30 वां ओवर डालने शाहिन शाह अफरीदी आए है, नसीम की जगह। इस ओवर के तीसरी गेंद पर 50 रन की साझेदारी विराट कोहली और केएल राहुल के बीच पूरी हुई। इस ओवर पर 8 रन आए।
- 11 Sept 2023 4:31 PM IST
पाकिस्तान के बल्लेबाज हरीस रऊफ आज बल्लेबाजी नहीं करेगे। इंजरी के कारण हरीस आज मैच से बाहर रहेंगे।
- 11 Sept 2023 4:23 PM IST
4 बजकर 40 मिनट पर शुरु होगा मैच
अंपायरों द्वारा दोबारा पिच का निरिक्षण करने के बाद 4 बजकर 40 मिनट पर मैच शुरु होने की जानकारी दी गई है। मैच के ओवर में कोई कटैती नहीं की गई की गई है। मैच पूरे 50 ओवर का खेला जाएगा। 24.1 ओवर पर जहां मैच रोका गया था। वहीं से शुरु किया जाएगा।
- 11 Sept 2023 3:48 PM IST
मैच शुरु होने से ठीक 90 मिनट पहले भारी शुरु बारिश हो गई। बारिश अब थोड़ी धीमी हो गयी है। अब ऐसा लग रहा कि सब कुछ ठीक है लेकिन अभी भी पूरा मैदान ढका हुआ है। लेकिन मौसम अब धीरे-धीरे साफ हो रहा है।
- 11 Sept 2023 3:11 PM IST
बारिश के कारण मैच में देरी
कोलंबो से अपडेट से मिली, बारिश वापस आ गई है, और हमें देरी से शुरुआत करनी पड़ सकती है। ग्राउंड स्टाफ ने पहले से ही आउटफील्ड को ढक कर रखा हुआ है।
- 11 Sept 2023 2:28 PM IST
मौसम अपडेट
AccuWeather के अनुसार, कोलंबो में शाम 5 बजे के आसपास 80 फीसदी बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर मैच फिर से भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे फिर से शुरू किया जा रहा है। इस बीच अगर हम वेदर डॉट कॉम पर प्रति घंटा मौसम पूर्वानुमान पर नजर डालें तो दोपहर 3 बजे के बाद बारिश की संभावना 70 प्रतिशत से कम नहीं होती है। जानकारी के अनुसार, बारिश की सबसे ज्यादा संभावना शाम 5:30 बजे के आसपास है।
- 11 Sept 2023 2:27 PM IST
मैच के ओपनर शुभमन गिल ने अपना लगातार दूसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया। गिल और रोहित शर्मा ने पहले 20 ओवरों में पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाजों के आक्रमण को धीमा कर दिया। उनकी शुरुआती साझेदारी पहले 14 ओवरों में 100 के पार पहुंच गई। गिल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि रोहित ने इसके तुरंत बाद छक्का लगाकर 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शादाब और अफरीदी ने क्रमशः रोहित और गिल को लगातार मैचों में आउट करके पाकिस्तान ने अंततः मजबूत वापसी की। फिर विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर आए। राहुल ने इंजर्ड श्रेयस अय्यर की जगह चौथे नंबर पर ली। इस जोड़ी के बीच तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 24 रनों की साझेदारी हुई थी, तभी अचानक भारी बारिश आ गई और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
- 11 Sept 2023 2:26 PM IST
अबतक का मैच विवरण
24.1 ओवर में भारत का स्कोर 147/2, केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन बनाकर स्ट्राइक पर थे, जबकि विराट कोहली 16 गेंदों में 8 रन बनाकर दूसरे छोर पर थे; शादाब खान अपना सातवां ओवर डाल रहे थे। रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने 121 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।