TRENDING TAGS :
एशिया कप : हार्दिक पांड्या चोट के कारण एशिया कप से बाहर
दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गये। बताया जा रहा है कि उनकी पीठ में गंभीर चोट आयी है। जिसके कारण वो आगे के मैच नहीं खेल सकेगें। बीसीसीआई के अधिकारियों ने बताया कि उनकी जगह दीपक चहर लेंगे। जिनकी गुरूवार तक दुबई तक पहुंचने की संभावना है।
दरअसल मंगलवार को हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में गेंदबाजी करते समय उनकी पीठ में अचानक तेज दर्द उठा। जिसके बाद वो जमीन पर लेट गये। उसके बाद वो दर्द के कारण उठ नहीं पाये। उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाना पड़ा । पांड्या उस वक्त पारी का 18वां ओवर फेक रहे थे। वो अपना स्पेल भी पूरा नहीं कर पाये थे।
बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया कि हार्दिक को एक्यूट बैक लोअर पैन की शिकायत है और वो मैदान पर वापसी नहीं कर सकते है। हार्दिक पांड्या के एशिया कप से बाहर हो जाने से भारतीय टीम की दिक्कतें बढ़ सकती है।