×

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के सामने हमेशा चला है विराट का बल्ला, फॉर्म पाने का किंग के पास होगा अच्छा मौका

IND vs PAK Asia Cup: क्रिकेट में 2012 से लेकर 2021 तक कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी-20 मैच में 77.75 की बहुत शानदार औसत से 311 रन बनाए हैं, पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 3 अर्धशतक बनाए और बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन का है।

Prashant Dixit
Published on: 11 Aug 2022 4:12 PM IST
Asia Cup IND vs PAK Virat Kohli
X

Asia Cup IND vs PAK Virat Kohli (image social media)

Virat Kohli IND vs PAK Asia Cup: विश्व क्रिकेट में रन मशीन के नाम के मशहूर भारतीय दिग्गज पूर्व कप्तान व बल्लेबाज़ विराट कोहली के बल्ले से नवम्बर 2019 से कोई शतक नहीं निकला है। आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण कुछ दिन बीच में क्रिकेट नहीं खेला गया था। पर उसके बाद भी विराट कोहली दोबारा अपनी फॉर्म पाने के लिए बेताब है। और एशिया कप की टीम में भारतीय टीम का हिस्सा भी है।

मौजूदा साल यानी की 2022 में विराट कोहली ने कुल 4 टी-20 मैच ही खेले जिसमें उन्होंने 81 रन बनाए हैं, औसत 20.52 की रही है, जो विराट जैसे क्षमता वाले खिलाडी के लिए बेहद कम हैं। वहीं हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के बाद विराट ने आराम ले लिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रह थे।

बहुत दिनों के आराम के बाद वापसी

अब विराट कोहली एशिया कप से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, एशिया कप 27 अगस्त से खेला जाएगा, भारतीय टीम का पहला मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। आपको बता दें, कि पाकिस्तान के विरुद्ध विराट कोहली का बल्ला खूब चलता हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भले ही नाम आराम का दिया गया हो लेकिन इस आराम ने विराट के जेहन पर प्रदर्शन का दबाव जरूर डाला होगा।

एशिया कप में 28 अगस्त, वो तारीख जो हर क्रिकेट फैंस के लिए अहम होगी इसी दिन भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के विरुद्ध करेगी। 2012 से लेकर 2021 तक कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी-20 मैच में 77.75 की बहुत शानदार औसत से 311 रन बनाए हैं, पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 3 अर्धशतक बनाए और बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन का है।

एशिया कप में भारत का प्रर्दशन

एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट की करें तो विराट ने अब तक सिर्फ 4 खेली हैं लेकिन इसमें उन्होंने 76.50 के शानदार औसत से 153 रन बनाए हैं, 56 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ रही है, एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भी किंग कोहली का जादू थमा नहीं है, एशिया कप वनडे में खेली 10 पारियों में विराट ने 613 रन 61.30 के औसत बनाए हैं। विराट कोहली की फॉर्म भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में जीत का बड़ा दावेदार भी बनाएगा।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story