×

India vs Pakistan: एशिया कप के इन मैचों में भारत ने उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां, क्रिकेट प्रेमी देखते रह गए नजारा

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 मुकाबले हुए हैं। जिनमें से 8 भारत ने तो 5 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते और एक मैच बेनतीजा रहा है। इन 14 मैच में से दोनों देशों के बीच 3 मुकाबले ऐसे हुए जिसमें रोमांच की सारें हदें पार हुईं थीं।

Prashant Dixit
Written By Prashant Dixit
Published on: 26 Aug 2022 4:15 PM IST
Harbhajan Singh and Shoaib Akhtar
X

Harbhajan Singh and Shoaib Akhtar (image social media)

Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया कप के पहले मैच के आगाज के लिए कुछ ही घंटों का समय शेष हैं। कल 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच यह मैच खेला जाएगा। वहीं भारत एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के विरूद्ध 28 अगस्त को करेगा। जिस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी बहुत उत्सुक है। वैसे एशिया कप में पाकिस्तान और भारत के बीच अब तक 14 मैच खेलें गए है। जिसमें से भारत ने 8मैच में जीत हासिल की है। जिनमें से तीन मैच में भारत ने अपने शानदार अंदाज में पाकिस्तान पटखनी दी इस रिपोर्ट में बात उन मैचों की।

शोएब अख्तर और हरभजन में हुई बहस

एशिया कप 2010 के चौथे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए, भारत की ओर से गौतम गंभीर ने 83 और महेंद्र सिंह धोनी 56 रन बनाए। आखिरी ओवर में सुरेश रैना 34 रन के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया मैच हार जाएगी। इस मैच में क्रिकेट के साथ लड़ाई झगड़ा भी देखने को मिला। मैच जीतने के बाद हरभजन और पाकिस्तान के शोएब अख्तर के बीच झगड़ा भी हो गया। हरभजन ने इस से पहले मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी थी। हरभजन ने इस मैच में अख्तर की गेंद पर छक्का लगाया जिससे विवाद उपजा था।

कोहली की करियर की सबसे बड़ी पारी

एशिया कप 2012 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला विराट कोहली के लिए यादगार रहा। मीरपुर में खेले गए। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 329 रन बनाए। इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 48 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। सचिन के बाद मैदान पर आए विराट कोहली ने सिर्फ 148 गेंदों में 183 रनों की पारी खेली, जो कि एशिया कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। यह पारी विराट कोहली के करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं।

धवन और रोहित ने खेली शतकीय पारी

एशिया कप 2018 के मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 238 रनों का टारगेट दिया। जिसे भारत ने एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। भारत की तरफ से शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तूफानी पारियां खेली। रोहित शर्मा ने 111 रन और शिखर धवन ने 114 रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए और उनकी टीम मुकाबला हार गई। भारत ने 9 विकेट से यह मैच अपने नाम किया। एशिया कप 2018 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खिताब जीता था। इस बार रोहित के कंधो पर खिताब बचाने की जिम्मेदारी भी होगी।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story