×

एशियाई चैंपियन जापान ने एफआईएच सीरीज में मैक्सिको को हराया

मेजबान होने के कारण और साथ ही महाद्वीपीय चैंपियन होने से पहले ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुका जापान इस टूर्नामेंट को इस खेल महाकुंभ की तैयारियों के तौर पर ले रहा है।

Roshni Khan
Published on: 7 Jun 2019 9:52 AM GMT
एशियाई चैंपियन जापान ने एफआईएच सीरीज में मैक्सिको को हराया
X

भुवनेश्वर: एशियाई खेलों के चैंपियन जापान ने अगले साल तोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों की अपनी तैयारियों की शानदार शुरुआत करते हुए शुक्रवार को यहां एफआईएच सीरीज फाइनल्स हाकी टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मैक्सिको को 3-1 से हराया।

ये भी देंखे:10वीं पास ले सकते हैं गैस सिलेंडर की एजेंसी, ये है अप्लाई करने का तरीका

मेजबान होने के कारण और साथ ही महाद्वीपीय चैंपियन होने से पहले ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुका जापान इस टूर्नामेंट को इस खेल महाकुंभ की तैयारियों के तौर पर ले रहा है।

विश्व में 18वें नंबर के जापान ने शानदार शुरुआत की। उसकी तरफ से पूल बी के इस मैच में हिरोताका जेनदाना ने तीसरे और 34वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जबकि शोता यामदा ने इस बीच 21वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया।

ये भी देंखे:विश्व कप में कूल्टर नाइल ने नंबर आठ पर सर्वोच्च स्कोर का बनाया रिकार्ड

जापान को हालांकि शुरू में ही तब झटका लगा था जब विश्व में 39वें नंबर के मैक्सिको ने एरिक हर्नाडेज के गोल से तीसरे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी।

इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स में जगह बनाएंगी।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story