×

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में जारी है भारत का धमाल, मिला एक और गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है। यह कारनामा सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने किया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 28 Sept 2023 8:44 AM IST (Updated on: 28 Sept 2023 8:49 AM IST)
Asian Games 2023
X

Asian Games 2023  (photo: social media )

Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। आज यानी गुरूवार को खेल का पांचवां दिन है, जो भारत के नाम रहा। भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। यह कारनामा सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने किया है। तीनों ने इस इवेंट में 1734 स्कोर हासिल किया। वहीं, मेजबान देश चीन ने सिल्वर और वियतनाम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

इससे पहले भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो भार श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता। यह एशियाड के इतिहास में वुशू में भारत का दूसरा सिल्वर मेडल है। फाइनल मुकाबले में भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी को चीन की वू शियाओवेई के हाथों 0-5 से हारना पड़ा। भारत का एशियन गेम्मस 2023 में अबतक का सफर काफी अच्छा रहा है। मेडल टैली में भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

शूटिंग में 11 और वूशु में 10 मेडल

शूटिंग में अब भारत के 11 मेडल हो गए हैं, इनमें 3 गोल्ड हैं। आज यानी गुरूवार 28 सितंबर को सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता। इससे पहले 27 सितंबर को 25 मीटर रैपिड फायर में वीमेंस टीम की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने तो 25 सितंबर 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और रूद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड जीता था। वहीं, वूशु में भारत के अब 10 मेडल हो गए हैं। जिनमें 2 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

एशियन गेम्स 2023 में अब तक 24 मेडल

बात करें एशियन गेम्स 2023 की तो पांचवें दिन तक भारत के खाते में कुल 24 मेडल आ चुके हैं। इनमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ड मेडल शामिल हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story