TRENDING TAGS :
Asian games 2023: भारत ने नेपाल को 23 रन से हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फ़ाइनल में नेपाल को 23 रन से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। नेपाल भारत द्वारा दिए 203 रन के लक्ष्य को पाने में असफल रहा।
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में इस बार भारत से वूमेंस और मेंस क्रिकेट टीम भी भाग लिया है। महिला क्रिकेट टीम ने न ही पार्टिसिपेट किया बल्की भारत को गोल्ड दिलाकर विश्व भर में भारत की नारियों को गौरांवित किया है। वहीं, क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश करने वाली भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम (Indian Mens Cricket Team) ने भी अपने कौशल का परिचय दिया। चीन के हांगझो में आयोजित क्रिकेट क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रन से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करके 202 का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर बनाया, नेपाल को 203 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल 179 रन पर 9 विकेट खोकर भी टारगेट तक नहीं पहुंच पाया। जिससे भारत यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले चुनी थी बल्लेबाजी
ऋतुराज गायकवाड़ की नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। जिसमे भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 103 रन की साझेदारी की। जिसके बाद ऋतुराज दीपेंद्र सिंह को अपना विकेट दे बैठे। ऋतुराज 23 गेंदों पर 25 रन की पारी खेलकर 10 वें ओवर पर आउट हो गए। यशस्वी का साथ देने तिलक वर्मा आए, लेकिन सिर्फ 10 गेंद खेलकर 2 रन बनाकर 12 वें ओवर के चौथी गेंद पर आउट हो गए। जितेश शर्मा की मौजूदगी से उम्मीद मिली लेकिन जितेश भी 4 गेंदों में 5 रन की पारी खेलकर 13 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। फिर शिवम दुबे क्रीज पर आए। 4 ओवर की साझेदारी यशस्वी जायसवाल के साथ की। जिससे यशस्वी अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। 17 वें ओवर के दूसरी गेंद पर 49 गेंदों में 100 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रिंकू सिंह ने आख़िरी में टीम को संभाला और मात्र 15 गेंदों में 37 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को 202 के आंकड़े पर ले गए। भारत 4 विकेट के नुकसान पर 203 का लक्ष्य नेपाल के सामने रखा।
भारतीय गेंदबाजों की आंधी में लड़खड़ाया नेपाल
भारत द्वारा दिए 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम के ओपनर बल्लेबाजों में जोश की कमी दिखी। जिससे चौथे ही ओवर में नेपाल ने अपना पहला विकेट आसिफ शेख के रूप में खोया। आसिफ 6 गेंदों की पारी खेलकर 10 रन पर आउट हो गए। उनके बाद कुशल मल्ला क्रीज पर कुशल भुर्तेल का साथ देने आए। नौवें ओवर के पांचवी गेंद पर नेपाल ने अपना दूसरा विकेट खो दिया। 32 गेंदों पर 28 रन की पारी खेलकर भुर्तेल आउट हो गए। जिसके बाद कुशल मल्ला, रोहित पौडेल दीपेंद्र सिंह ऐरी 29, 3 और 32 रन की पारी 22, 5 और 15 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। संदीप जोरा, सोमपाल कमी, गुलशन झा भी 29, 7 और 6 रन की पारी 12, 5 और 6 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। नेपाल का आखिरी विकेट संदीप लामीचाने के रूप में गिरा। जो सिर्फ 4 गेंदों पर 5 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। जिससे नेपाल 9 विकेट पर 179 रन 20 ओवर में बनाकर सिमट गया। भारत के रवि श्रीनिवासन सई किशोर के नाम पहला विकेट रहा। जिसके बाद आवेश खान के नाम 3 विकेट और रवि बिश्नोई के नाम भी विकेट की हैट्रिक रही। अर्शदीप सिंह के नाम भी 2 विकेट रहा।
Next Story