×

एशियाई खेल (तीरंदाजी) : पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत

Manali Rastogi
Published on: 26 Aug 2018 10:38 AM IST
एशियाई खेल (तीरंदाजी) : पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत
X

जकार्ता: भारतीय पुरुष तीरंदाजों ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन रविवार को पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कतर की टीम को मात दी।

भारत ने कतर को अंतिम-16 दौर के मैच में 227-213 के स्कोर से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पहले सेट को भारतीय तीरंदाजों ने कतर के खिलाफ 57-52 से जीता। इसके बाद, उन्होंने दूसरे सेट में एक अंक 56-55 से जीत हासिल की।

भारत ने तीसरे और चौथे सेट को 56-54 और 58-52 से जीतने के साथ क्वार्टर फाइनल की राह तय की। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना रविवार को ही फिलिपींस की टीम से होगा।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story