TRENDING TAGS :
ATT एशियाई टेनिस चैंपियनशिप: इशाक इकबाल ने छठे वरीय शेखर को 6-1, 6-2 से हराया
इकबाल ने एकतरफा फाइनल में छठे वरीय शेखर को एक घंटे से कुछ अधिक समय में 6-1, 6-2 से हराया। इकबाल को इस जीत से 50 अंक और 31000 रुपये की इनामी राशि मिली जबकि पृथ्वी को 30 अंक और 20000 रुपये से संतोष करना पड़ा।
मुंबई: कोलकाता के इशाक इकबाल ने रविवार को यहां चेन्नई के पृथ्वी शेखर को सीधे सेटों में हराकर पहले 3000 डालर इनामी आरबीएल बैंक एटीटी एशियाई रैंकिंग पुरुष टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
ये भी दखें : दिल्लीः आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 2 जिंदा कारतूस बरामद
इकबाल ने एकतरफा फाइनल में छठे वरीय शेखर को एक घंटे से कुछ अधिक समय में 6-1, 6-2 से हराया। इकबाल को इस जीत से 50 अंक और 31000 रुपये की इनामी राशि मिली जबकि पृथ्वी को 30 अंक और 20000 रुपये से संतोष करना पड़ा।
(भाषा)
Next Story