TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ENG vs AUS: बारिश के कारण धुला लगातार दूसरा मैच, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ रद

ENG vs AUS Live Score: टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर लगातार बारिश का साया बना हुआ है। सुपर-12 में शुक्रवार यानी आज दूसरा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। लेकिन बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया है। गीली आउटफील्ड के चलते इस मैच के टॉस में भी काफी देरी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 28 Oct 2022 2:44 PM IST (Updated on: 28 Oct 2022 3:32 PM IST)
ENG vs AUS Live Score
X

ENG vs AUS Live Score

ENG vs AUS Live Score: टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर लगातार बारिश का साया बना हुआ है। सुपर-12 में शुक्रवार यानी आज दूसरा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। लेकिन बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया है। गीली आउटफील्ड के चलते इस मैच के टॉस में भी काफी देरी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन दोनों ही टीमों ने अपने एक-एक मैच गंवा दिए, जिसके चलते अब दोनों ही टीमों की सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है। मेलबर्न में खेले जा रहे इस मुकाबले में बारिश की खलल से फैंस खासा निराश है। भारतीय समयानुसार 2 बजे अंपायरों ने मैदान का इंस्पेक्शन किया। जिसके बाद ये फैसला किया गया कि 2:45 पर एक बार इंस्पेक्शन होगा।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 का दूसरा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना था। लेकिन मेलबर्न में हो रही लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला भी धूल गया। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है। अब दोनों टीमों को अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करना है। गीली आउट फील्ड की वजह से पिछले एक घंटे से ज्यादा समय से मैच शुरू नहीं हो सका, ग्राउंड्समैन की मेहनत पर बारिश ने फिर पानी फेर दिया। करीब तीन बजे बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच रद करने का फैसला किया गया।

अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मैच बारिश के कारण रद:

बता दें इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 विश्व कप 2022 का आज 25वां मुकाबला सुपर-12 ग्रुप A अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से पहले मैच शुरू होने में देरी हुई बाद में मैच को रद्द कर दोनों टीम में 1-1 अंक बांट दिया गया है। आयरलैंड ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर उलटफेर किया था। तो वहीं अफगानिस्तान के खाते में भले ही एक अंक जुड़ गया हो, लेकिन उसे अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है।

Live Updates

  • 28 Oct 2022 3:26 PM IST

    ENG vs AUS Live Score: बारिश की से धुला लगातार दूसरा मैच, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ रद

    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 का दूसरा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना था। लेकिन मेलबर्न में हो रही लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला भी धूल गया। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है। अब दोनों टीमों को अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करना है। गीली आउट फील्ड की वजह से पिछले एक घंटे से ज्यादा समय से मैच शुरू नहीं हो सका, ग्राउंड्समैन की मेहनत पर बारिश ने फिर पानी फेर दिया। करीब तीन बजे बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच रद करने का फैसला किया गया।

  • 28 Oct 2022 3:14 PM IST

    ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में टॉस में होगी देरी, मेलबर्न में फिर शुरू हुई तेज बारिश

    मेलबर्न में सुबह से भारी बरसात का दौर जारी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मैच भी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया है। कुछ देर पहले जब मैदान का इंस्पेक्शन हुआ तो गीली आउटफील्ड के चलते मैच शुरू नहीं करने का फैसला लिया गया। क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि कुछ ही देर में मैच शुरू होगा। फिलहाल मेलबर्न में भारी बारिश फिर शुरू हो गई है। ऐसे में अब मैच शुरू होने के चांस बेहद कम नज़र आने लग गए हैं। 



\
Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story