×

AUS vs NZ Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड की भिड़ंत आज, Playing 11 और पिच रिपोर्ट देखें यहां...

AUS vs NZ Live Streaming: टी-20 विश्वकप 2022 की असली जंग शनिवार से शुरू होने जा रही है। सुपर 12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होगी।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 22 Oct 2022 9:38 AM IST
AUS vs NZ Live Streaming
X

AUS vs NZ Live Streaming: टी-20 विश्वकप 2022 की असली जंग शनिवार से शुरू होने जा रही है। सुपर 12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होगी। जहां ऑस्ट्रेलिया पर इस बार अपना खिताब बचाए रखने का दबाव होगा तो वहीं कीवी टीम पहली बार बड़ा खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेगी। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के 7 संस्करण खेले जा चुके हैं और कोई भी टीम लगातार दो बार खिताब नहीं जीत पाई है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी सरजमीं पर इस बार ऐसा करने का बड़ा मौका है। चलिए जानते हैं आज के मैच से जुड़ी ये जानकारी...

Australia vs New Zealand Super 12 Match पिच रिपोर्ट:

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच सिडनी में खेला जाएगा। सिडनी की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए बराबर की मददगार साबित होती है। यह पिच ऑस्ट्रेलिया की अन्य पिचों के मुकाबले थोड़ी धीमी रहती है, इसलिए यहां स्पिन गेंदबाज़ों का भी पूरा जोर रहता है। सिडनी का औसत स्कोर 160 रन ही है।

AUS vs NZ Super 12 Match Live Streaming:

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड सुपर-12 के पहले मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं, जहां अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड सुपर-12 का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 12 बजे होगा।

चोट से परेशान दोनों टीमें:

सुपर 12 के पहले मुकाबले में दोनों टीमों के लिए खिलाड़ियों की चोट परेशानी का सबब बनी हुई है। जहां इस मैच में कीवी टीम अपने सबसे खतरनाक ऑलराउंडर डेरिल मिशेल के बिना मैदान पर उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंगलिश चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है। इसके अलावा कई और भी खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर परेशान नज़र आ रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या कीवी टीम इस मैच में पिछली हार का बदला चुकता कर पाती हैं या नहीं..?

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, आरोन फिंच, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

मार्टिन गुप्टिल, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रेसवेल, जिम्मी नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्न, टिम साउदी.

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story