ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर बारिश का साया, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

AUS vs NZ Weather Report: टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को पहले राउंड के मैच समाप्त हो गए हैं। अब सभी बारह टीमों के बीच शनिवार से मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 12 में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 21 Oct 2022 1:28 PM GMT
AUS vs NZ Weather Report
X

AUS vs NZ Weather Report

AUS vs NZ Weather Report: टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को पहले राउंड के मैच समाप्त हो गए हैं। अब सभी बारह टीमों के बीच शनिवार से मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 12 में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। दोनों ही टीमों में शानदार खिलाड़ियों की भरमार हैं। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूज़ीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ंत होगी। चलिए जानते हैं इस मैच में कैसा रहेगा का मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट...

जानें कैसा रहेगा मौसम:

ऑस्ट्रेलिया में इस समय बारिश का सीजन चल रहा है। यह मुकाबला दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। उस समय यहां बारिश की पूरी संभावना हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सिडनी में दिनभर भारी बारिश होने के चांसेस हैं। इस मैच का इंतजार कर रहे फैन्स के लिये बुरी खबर आ रही है। इस मैच को लेकर बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को करीब 4 से 8 मिमी तक की बारिश देखी जा सकती है। इसका मतलब इस मैच में बारिश की खलल जरूर होगी। अब देखना हैं कि क्या मैच पूरा हो पाता हैं या फिर बारिश के चलते बेनतीजा ही रहेगा।

स्पिनर्स के लिए मददगार है सिडनी की पिच:

सिडनी के मैदान पर हमेशा तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती हैं। लेकिन इस मैच में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के अन्य पिचों के मुकाबले सिडनी की पिच थोड़ी धीमी जरूर हैं। इसको देखते हुए दोनों टीमें दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं। सुपर 12 के पहले मुकाबले में दोनों टीमों के लिए खिलाड़ियों की चोट परेशानी का सबब बनी हुई है। जहां इस मैच में कीवी टीम अपने सबसे खतरनाक ऑलराउंडर डेरिल मिशेल के बिना मैदान पर उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंगलिश चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरेल मिचेल, एडम मिलने, मार्टिन गुप्टिल, लोकी फर्ग्युसन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलेन.

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story