×

AUS vs PAK Viral Video: स्टेडियम में प्यार करते जोड़े को कैमरामैन ने रंगे हाथ पकड़ा, लाइव मैच का ये वीडियो देख दंग रह जाओगे

AUS vs PAK Viral Video: अभी भी अपनी दूसरी पारी में चार विकेट हाथ में लिए यह टीम मजबूत दिखाई दे रही है इस बीच मैच के तीसरे दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है

Sachin Hari Legha
Published on: 28 Dec 2023 4:02 PM IST
AUS vs PAK Viral Video
X

AUS vs PAK Viral Video (photo. Social Media)

AUS vs PAK Viral Video: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पकड़ बेहद मजबूत है, तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पास 241 रनों की लीड है और अभी भी अपनी दूसरी पारी में चार विकेट हाथ में लिए यह टीम मजबूत दिखाई दे रही है। इस बीच मैच के तीसरे दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

लाइव मैच में करते दिखे आशिकी!

आपको बताते चलें की लाइव मैच के दौरान कैमरामैन ने दो लवर को आशिकी करते हुए लाइव पकड़ लिया या यूं कहें कि उन्हें रंगे हाथ धर लिया गया। असल में मैच के दौरान अचानक से कैमरामैन का फोकस एक युवक और युवती पर पड़ा। दोनों ही खाली सीट के एरिया में बैठकर रोमांस कर रहे थे, लेकिन कैमरामैन ने उन्हें नहीं छोड़ा। जिसे आप इस वायरल वीडियो मे भी देख सकते हैं:-

कैमरे की नजर उन दोनों पर गिरते ही अन्य तमाम फैंस भी शोर मचाने लगे। इसके बाद उन्हें मालूम हुआ की कैमरा उन्हीं पर है। इसके बाद दोनों युगल शर्म से पानी-पानी हो गए। लड़का तो उठकर अपने चेहरे पर कपड़ा देकर वहां से रवाना हो गया। वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर तमाम क्रिकेट फैंस भी कैमरामैन पर अधिक टिप्पणी कर रहे हैं। जबकि मैच के दौरान खिलाड़ियों का भी ध्यान इस दृश्य पर चला गया था।

वहीं हम यदि इस मैच की बात करें तो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए। इसके जवाब मैं पाकिस्तान की पहली पारी केवल 264 रनों पर सिमट गई। फिर आज तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की, लेकिन 17 के निजी स्कोर पर ही टीम ने अपने चार विकेट खो दिए। इसके बाद मिशेल मार्श की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रनों के करीब पहुंचा है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 241 रनों की लीड ले ली है और अभी भी 6 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 187 रन लग चुकी है।



Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story