TRENDING TAGS :
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा सीरीज में 2-2 से की बराबरी
मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का फैसला 13 मार्च को दिल्ली में होने वाले पांचवें वनडे मैच में होगा।
मोहाली: मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में चौथे वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन आस्ट्रेलिया ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर 5 गंद में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया और 6 विकेट के नुकसान पर भारत को इस मैच में हार का सामना कराया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 358 रन का स्कोर बनाया। शिखर धवन ने फॉर्म में वापसी करते हुए 115 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 143 रन की शतकीय पारी खेली। उनके ओपनिंग जोड़ीदार रोहित शर्मा दुर्भाग्यशाली रहे और अपने 23वें वनडे शतक से सिर्फ 5 रन से चूक गए। रोहित शर्मा ने 92 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए।
शिखर और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 31 ओवरों में 193 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद ऋषभ पंत, केएल राहुल और विजय शंकर ने क्रमश: 36, 26 और 26 रन का छोटा मगर महत्वपूर्ण योगदान दिया। विराट कोहली 7 और केदार जाधव 10 रन बनाकर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार भी 1 रन बना सके। युजवेंद्र चहल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ एक गेंद का सामना किया और 6 रन बनाए।
उन्होंने इनिंग की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस को छक्का जड़ा। कुलदीप यादव 1 रन पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सर्वाधिक 5 और झाए रिचर्डसन ने 3 विकेट झटके। एडम जम्पा के हाथ भी 1 सफलता लगी। लेकिन अंत में आस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिरने के बाद लगातार शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर 5 गंद में 6 विकेट के नुकसान पर मैच पर कब्जा जमा लिया।
मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का फैसला 13 मार्च को दिल्ली में होने वाले पांचवें वनडे मैच में होगा।