×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डियर स्मिथ! प्रार्थना करो की अगले मैच में बारिश न हो, वर्ना आप घर जाने वाले हैं

Rishi
Published on: 6 Jun 2017 2:41 PM IST
डियर स्मिथ! प्रार्थना करो की अगले मैच में बारिश न हो, वर्ना आप घर जाने वाले हैं
X

लंदन : चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप-स्तर पर खेले अपने दो मैच बारिश की भेंट चढ़ने के कारण निराश आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि उनका लक्ष्य अपने अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड को हराना है, ताकि टूर्नामेंट में आगे की राह बनाई जा सके। उल्लेखनीय है कि केनिंग्टन ओवल मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश की पारी 182 रनों पर समेटने के बाद आस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाने लिए थे, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और इस कारण मैच बीच में रुक गया।

सभी ने करीब ढाई घंटे तक बारिश के रुकने का इंतजार किया, लेकिन बारिश के न रुकने के कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया और इस प्रकार आस्ट्रेलिया को फिर एक बार अपने अंक साझा करने पड़े।

ये भी देखें : चैम्पियंस ट्रॉफी : बारिश के बाद एक ही नाव में सवार आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश

आस्ट्रेलिय अभी तक खेले गए अपने दो मैचों में केवल दो अंक ही हासिल कर पाया है और ऐसे में अगर उसे सेमीफाइनल तक पहुंचना है, तो उसे अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड को हराना होगा।

मैच के बाद एक बयान में स्मिथ ने कहा, "परिणाम नहीं मिल पाने से निराश हैं, लेकिन मौसम की स्थिति को लेकर कुछ किया नहीं जा सकता। हमारे लिए अब चीजें साफ हो गई हैं। अगर हमें आगे जाना है, तो हमें इंग्लैंड को हराना होगा।"

अंपायरों के फैसले पर स्मिथ ने कहा, "निश्चित तौर पर मैच को नहीं रोकना चाहता था और बारिश मैं भी बल्लेबाजी जारी रखना चाहता था, लेकिन इसका फैसला अंपायरों को लेना था और इसलिए, मैच का रद्द होना ही परिणाम था।"



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story