TRENDING TAGS :
IND vs AUS: भारत से घर में लगातार 2 सीरीज हारकर भी नहीं टूटा कंगारूओं का घमंड, मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया को दी चेतावनी
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पिछली 4 सीरीज से लगातार भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा रहा है। लेकिन मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया को चेताया
IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे रोचक टूर्नामेंट में से एक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ही महीनों में टक्कर होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर है, जिसके लिए दोनों ही टीमों में अभी से ही तैयारियों का जोर दिख रहा है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने 22 नवंबर से शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज के लिए माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है।
लगातार 4 सीरीज गंवाकर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी घमंड़ में चूर
ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के हाथों लगातार 3 सीरीज गंवानी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खिताब 2014-15 में जीता था। इसके बाद से ही कंगारू टीम को 2017 में भारत के दौरे पर हार मिली तो वहीं 2018-19 और इसके बाद 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने लगातार 2 सीरीज में उनके घर में मात दी। लेकिन फिर भी कंगारूओं का घमंड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
मिचेल स्टार्क ने दी टीम इंडिया को चेतावनी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के 2014-15 के बाद से जीत नहीं मिलने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी घमंड़ में चूर-चूर दिख रहे हैं, जो लगातार तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस सीरीज मे टीम इंडिया को हराने की बात कही थी, तो अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि वो इस सीरीज में भारत को एक भी मैच जीतने नहीं देंगे।
भारत को हर मैच में हराना चाहते हैं- मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, “हम इस सीरीज में भारत को एक भी मैच जीतने नहीं देंगे। हम अपनी घरेलू धरती पर प्रत्येक मैच में जीत हासिल करना चाहते हैं और हम यह भी जानते हैं कि भारत की टीम काफी मजबूत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। इसलिए फैंस और निश्चित रूप से खिलाड़ियों के लिए एक बहुत ही रोमांचक सीरीज होने वाली है। उम्मीद है कि आठ जनवरी को ट्रॉफी हमारे हाथ में होगी।“
स्टार्क ने कहा- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एशेज सीरीज की तरह ही अहम
वहीं इसके बाद कंगारू टीम के इस स्टार तेज गेंदबाज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तुलना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज के साथ की। मिचेल स्टार्क ने कहा कि, “इस बार ये सीरीज पांच मैचों की होगी। इस वजह से ये सीरीज भी एशेज की तरह अहम हो गई है। हम अपने होम कंडीशन में हर मुकाबला जीतना चाहते हैं।“
मिचेल स्टार्क ने अपने संन्यास के प्लान को लेकर भी की तसवीर साफ
इसके बाद मिचेल स्टार्क को आगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में सवाल किया गया तो, अब तक 89 टेस्ट मैच खेल चुके इस तेज गेंदबाज ने कहा कि, “जब भी मुझे बैगी ग्रीन कैप पहनने का मौका मिलता है तो यह बहुत खास लगता है। उम्मीद है कि गर्मियों के सत्र में हम पांचों टेस्ट मैच जीतने में सफल रहेंगे। जहां तक 100 टेस्ट मैच खेलने का सवाल है तो निश्चित तौर पर यह बहुत खास होगा। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा प्राथमिकता में रहा है। आगामी सत्र में हमें सात टेस्ट मैच खेलने हैं। इनमें से पांच भारत और दो श्रीलंका के खिलाफ होंगे। हमारे लिए ये मैच प्राथमिकता में हैं। हम सभी अभी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं।“