×

पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से हिसाब किया बराबर, 146 रनों से हराया

पर्थ टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत लिया है। दूसरा टेस्ट जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। बता दें, भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था।

Manali Rastogi
Published on: 18 Dec 2018 10:20 AM IST
पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से हिसाब किया बराबर, 146 रनों से हराया
X
पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से हिसाब किया बराबर, 146 रनों से हराया

पर्थ: पर्थ टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत लिया है। दूसरा टेस्ट जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। बता दें, भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था। वहीं, दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम दिन लंच से पहले ही 140 रनों पर सिमट गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट 287 रनों का लक्ष्य दिया था।

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2019: लगेगा खिलाडियों का मेला

मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में 3-3 विकेट झटके। वहीं, 2-2 विकेट जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने चटकाए। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन 'मैन ऑफ द मैच' के ख़िताब से नवाजे गए क्योंकि उन्होंने मैच में कुल 8 (5+3) विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: मुंबई : संपत्ति विवाद में दिलीप और सायरा से बात करेंगे मुख्यमंत्री फडणवीस

पांचवें दिन भारतीय टीम महज 28 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। यानि भारतीय टीम अपने स्कोर में महज 28 रन ही जोड़ पाई थी कि पूरी टीम आउट हो गई। चौथे दिन 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पांच विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना पाई थी।

यह भी पढ़ें: कश्मीर : राष्ट्रपति शासन 19 दिसंबर से होगा लागू



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story