×

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रनों से हराया, अब मेजबान टीम का सेमीफाइनल पहुंचना बेहद मुश्किल

T20 world Cup AUS vs AFG: टी-20 विश्वकप 2022 में शुक्रवार ग्रुप-1 के लिहाज बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से जीत। मैच से पहले कंगारू टीम को बड़े अंतर से अफगानिस्तान को हराना की उम्मीद थी।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 4 Nov 2022 5:15 PM IST (Updated on: 4 Nov 2022 5:17 PM IST)
T20 world Cup AUS vs AFG
X

T20 world Cup AUS vs AFG

T20 world Cup AUS vs AFG: टी-20 विश्वकप 2022 में शुक्रवार ग्रुप-1 के लिहाज बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से जीत। मैच से पहले कंगारू टीम को बड़े अंतर से अफगानिस्तान को हराना की उम्मीद थी। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया का इस मैच में जबरदस्त मुकाबला किया। अब नेट रनरेट के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया का अंतिम चार में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। अब शनिवार को अगर श्रीलंका की टीम इंग्लैंड को हरा दे तो कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अन्यथा नहीं...

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच चोट के कारण बाहर:

इस मैच की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान आरोन फिंच हेमस्ट्रिंग की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए। ऐसे में टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने संभाली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क भी नहीं खेल रहे थे। जबकि टिम डेविड की जगह स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया का मजबूत बैटिंग क्रम अफ़ग़ानिस्तान के सामने कमजोर दिखाई दिया। मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 169 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 164 रन ही बना पाई।

राशिद खान की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी:

इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। राशिद खान ने इस मैच में मात्र 23 गेंदों पर 48 रन बनाए। इसमें उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले। इस संघर्ष भरी पारी के बावजूद राशिद खान अपनी टीम को जीत दिलाने से वंचित रह गए। अंतिम ओवर में अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 22 रनों की दरकरार थी, लेकिन राशिद खान 16 रन बना पाए और यह मुकाबला बेहद रोमांचक तरीके से हार गए। राशिद खान के अलावा गुलबदीन नैब ने भी 39 रनों की शानदार पारी खेली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कैमरन ग्रीन, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story