×

इंग्लैंड ने टॉस जीता, आस्ट्रेलिया करेगा बल्लेबाजी....लाखों मांग रहे हार की दुआएं

Rishi
Published on: 10 Jun 2017 3:41 PM IST
इंग्लैंड ने टॉस जीता, आस्ट्रेलिया करेगा बल्लेबाजी....लाखों मांग रहे हार की दुआएं
X

बर्मिघम : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने शनिवार को एजबेस्टन मैदान पर शनिवार को जारी चैम्पियंस ट्रॉफी के 10वें मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए आस्ट्रेलिया का इस मैच में जीतना अनिवार्य है लेकिन अगर वह इस मैच में हार जाती है, तो बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।

इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आस्ट्रेलिया टीम में भी इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ।

मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश की आशंका जताई है। बारिश के कारण अगर यह मैच रद्द होता है तो फिर बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके और आस्ट्रेलिया के तीन-तीन अंक होंगे परंतु बांग्लादेश नेट रन रेट के मामले में आस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में होगा।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, मोएजिज हेनरिक्स, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, एडम जाम्पा और जोश हाजलेवुड।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड और जेक बॉल।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story