×

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के मैच में तेज गेंदबाजों की निर्णायक भूमिका

Rishi
Published on: 2 Jun 2017 9:18 AM GMT
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के मैच में तेज गेंदबाजों की निर्णायक भूमिका
X

बर्मिघम : क्रिकेट की दो दिग्गज टीमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शुक्रवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में मुकाबला करेंगी। दोनों टीमें इस बड़े टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत करना चाहेंगी। आस्ट्रेलिया इस मैच में जोस हाजलेवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जैम्स पैटिंसन को मैदान में उतार सकती है।

वहीं न्यूजीलैंड के पास भी ट्रेंट बाउल्ट और टिम साउदी के रूप में दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं। दोनों टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज होते हुए इस मैच में बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में यह मुकाबला तेज गेंदबाजों के बीच हो सकता है।

ये भी देखें : चैंपियंस ट्रॉफी 2017: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के साथ जारी विवाद को परे रखते हुए आस्ट्रेलिया इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। आस्ट्रेलियाई टीम लंबे अर्से के बाद एकदिवसीय मैच खेलेगी। बावजूद इसके आस्ट्रेलिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। उसके पास मार्कस स्टोइनिस और जॉन हेस्टिंग्स के रूप में दो अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी हैं।

अच्छे गेंदबाज और हरफनमौला खिलाड़ियों के रहते हुए वह न्यूजीलैंड के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।बल्लेबाजी में उसे एक परेशानी ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस लिन में से किसी एक को चुनने में आ सकती है।

2013 में हुई पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे पहले मैच में ही इंग्लैंड के हाथों मात खानी पड़ी थी। इसके बाद वह ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी। टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ इस बार पिछली असफलता को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ना चाहते हैं।

मैच से पहले स्मिथ ने कहा, "हम इस टूर्नामेंट पर ध्यान दे रहे हैं। यह बड़ा टूर्नामेंट है जिसे हम जीतना चाहते हैं। इसलिए मेरा ध्यान मैच पर है।"

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों के बीच हुए आखिरी 10 मुकाबलों में आस्ट्रेलिया ने नौ में जीत हासिल की है। हालांकि वह किवी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। वहीं किवी टीम की बल्लेबाजी फॉर्म में है। आखिरी अभ्यास मैच में उसके बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ 357 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया था।

अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, कप्तान केन विलियमसन, टॉम लाथम, रास टेलर के रूप में उसके पास अच्छे बल्लेबाज हैं। वहीं कोरी एंडरसन के रूप में शानदार हरफनमौला खिलाड़ी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story