×

चैम्पियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

Rishi
Published on: 2 Jun 2017 10:01 AM GMT
चैम्पियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला
X

बर्मिघम : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने शुक्रवार को एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मैच आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए बहुत खास है, क्योंकि आज उनका जन्मदिन है। वह 28 साल के हो गए हैं।

ये भी देखें : ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के मैच में तेज गेंदबाजों की निर्णायक भूमिका

टीम :

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, ल्यूक रौंची (विकेटकीपर), रॉस टेलर, नील ब्रूम, जेम्स नीशम, कोरी एंडरसन, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, टिम साउदी और ट्रैंट बाउल्ट।

आस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, मोइजिज हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जॉन हेस्टिंग्स, मिशेल स्टॉर्क, पेट कमिंस और जोश हेजलवुड।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story