×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चैम्पियंस ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच बारिश ने धोया, दोनों टीमों को 1-1 अंक

Rishi
Published on: 2 Jun 2017 8:47 PM IST
चैम्पियंस ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच बारिश ने धोया, दोनों टीमों को 1-1 अंक
X

बर्मिघम : चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में शुक्रवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को एक एकअंक मिला। जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 53 रन था, तो अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला कर लिया। आस्ट्रेलिया के सामने उस समय 33 ओवर में 235 रन बनाने का लक्ष्य था।

न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिल्न 9 रन पर 2 विकेट और ट्रेंट बोल्ट 28 रन पर 1 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया पर कहर बन रहे थे, तो बारिश ने मैच में तीसरी बार बाधा डाल कर मैच को पूरी तरह धो दिया। वार्नर ने 18, हेनरिक ने भी 18 और फिंच 8 रन बना कर आउट हो गये। स्मिथ 8 रन बना कर मैदान पर थे।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था। बारिश के कारण मैच 50 ओवरों की जगह 46 ओवरों का कर दिया गया। किवी टीम ने कप्तान केन विलियमसन के 100 रनों और ल्यूक रौंची की 65 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 45 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 291 रन बनाए।

ये भी देखें : चैम्पियंस ट्रॉफी : कागज पर श्रीलंका पर दक्षिण अफ्रीका भारी, लेकिन चोकर्स तो….

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को रौंची और मार्टिन गुप्टिल (26) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 40 रन जोड़े। इससे आगे यह जोड़ी नहीं जा पाई। गुप्टिल, जोश हेजलवुड की गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल को कैच देकर पवेलियन लौटे।

यहां से कप्तान और रौंची ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। इसी बीच 10वें ओवर में बारिश ने दस्तक दी और कुछ देर मैच रुकने के बाद दोबारा शुरू हुआ। लेकिन ओवरों की संख्या घटा दी गई।

हालांकि, इसका असर विलियमसन और रौंची पर नहीं पड़ा। दोबारा मैदान पर उतरने के बाद भी उन्होंने अपना खेल खेला और रन गति को कम नहीं होने दिया। जॉन हेस्टिंग्स ने रौंची को 117 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। उन्होंने 43 गेंदों में तीन छक्के और नौ चौके लगाए। रौंची ने 36 पारियों के बाद अर्धशतक जड़ा है।

उनके जाने के बाद विलियमसन को अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (46) का साथ मिला। टेलर के साथ मिलकर विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। टेलर अपने अर्धशतक से चार रन से चूक गए। उन्हें हेस्टिंग्स ने मोएजिज हेनरिक्स के हाथों कैच कराया। 58 गेंदों की अपनी पारी में टेलर ने छह चौके लगाए।

विलियमसन ने 39वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। यह विलियमसन का आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर है। लेकिन अगले ही ओवर में विलियमसन रन आउट हो गए। उन्होंने सौ रनों का पारी में 97 गेंदें खेलीं और आठ चौके तथा तीन छक्के लगाए।

नील ब्रूम 14 रनों का योगदान दे सके। अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने के प्रयास में किवी टीम लगातार विकेट खोती रही। कोरी एंडरसन ने एक चौके की मदद से आठ रन बनाए। जिम्मी नीशम छह, एडम मिलने 11, मिशेल सैंटनर आठ, ट्रेंट बाउल्ट खाता भी नहीं खोल पाए। किवी टीम ने आखिरी के पांच ओवरों में छह विकेट खोए और 46 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने सर्वाधिक छह विकेट लिए जिसमें से तीन विकेट 45वें ओवर में लिए। इस ओवर में वह हैट्रिक से चूक गए। उनके अलावा हेस्टिंग्स ने दो और पैट कमिंस ने एक विकेट लिया।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story