TRENDING TAGS :
Australia Cricket Team ने World Cup 2023 जीतकर क्यों नहीं मनाया जश्न, शानदार वेलकम से इसलिए वंचित रही कंगारू टीम...
Australia World Cup 2023 Winner: फाइनल मैच के मुख्य खिलाड़ी ट्रैविस हेड सहित कई खिलाड़ी अभी भी भारत में ही मौजूद हैं। आस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ अभी 5 मैचों की T20I श्रृंखला जारी है। इसके बाद तुरंत येलो टीम का दूसरा मैच भी शेड्यूल है।
Australia World Cup 2023 Winner: 19 नवंबर को पैट कमिंस एंड कंपनी ने 2023 एकदिवसीय विश्व कप(ICC ODI World Cup 2023)फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार लेकिन करोड़ों भारतीयों के दिल तोड़ने वाली जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व खिताब जीतकर इतिहास में नाम कायम रखा है। हालांकि, जीतने वाली टीम अपने घर में जश्न मनाती है। जबकि कप्तान पैट कमिंस सहित टीम के कुछ सदस्य ही जीत के बाद शुरुआती दिन में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। फाइनल मैच के मुख्य खिलाड़ी ट्रैविस हेड सहित कई खिलाड़ी अभी भी भारत में ही मौजूद हैं। आस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ अभी 5 मैचों की T20I श्रृंखला जारी है। इसके बाद तुरंत येलो टीम का दूसरा भी मैच शेड्यूल है।
खिलाड़ियों की एक साथ गैर मौजूदगी के चलते सेलिब्रेशन अधूरा
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने अपना अधिपत्य बनाए रखा था। लेकिन फाइनल मैच में भारत के अथक प्रयासों के बाद भी खिताब जीतने में असफल रही। यदि भारत के नाम ट्रॉफी रहता तो भारत में दूसरी बार दिवाली मनाते देखा जाता। हालांकि अब ये सपना भारतीय के लिए 4 साल की और दूरी पर है। वास्तविकता तो यह है कि 2023 में ऑस्ट्रेलिया छठवीं बार खिताब जीतकर वापस अपने घर ऑस्ट्रेलिया पहुंची। जहां टीम का कोई भी भव्य स्वागत नहीं किया गया। जिसके पीछे का कारण सभी खिलाड़ियों को गैर मौजूदगी है। वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों को भारत से टी 20 मैच को सीरीज खेलना था। जिस कारण कई बड़े खिलाड़ी ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैंपा, जोश इंगलिस भारत में ही रुके रहे। जिससे उनका सेलिब्रेशन अधूरा रह गया।
लगातार दूसरे मैच का शेड्यूल तय
World Cup के बाद 5 मैचों की सीरीज की शुरूआत 23 नवंबर से हुई हैं। अबतक इस सीरीज का दो मैच खेला गया है। जिसमे भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। भारत 5 मैचों की सीरीज में 2–0 से आगे चल रहा है। यह T20I श्रृंखला 3 दिसंबर को समाप्त होगी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया 14 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ अपनी घरेलू समर मैचों की शुरुआत करेगा। पर्थ में पहले टेस्ट मैच से पहले सार्वजनिक जश्न मनाने की योजना है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई का सुझाव है कि जॉस इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल और एडम ज़म्पा जैसे खिलाड़ी अपनी बिग बैश लीग प्रतिबद्धताओं के कारण इसके लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।
पहले कभी वर्ल्ड कप विजेता टीम का इतना व्यस्त शेड्यूल नहीं रहा
ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीमों को अतीत में इतनी भीषण क्रिकेट कैलेंडर दुविधा का सामना नहीं करना पड़ा है। 1999 में स्टीव वॉ के नेतृत्व वाली विजेता टीम को सिडनी पहुंचने के बाद तेजी से टिकर-टेप परेड मिली थी। 2015 में घरेलू जीत के बाद, जश्न मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर में चला गया था। 2003 में भी, ब्रेक छोटा होने के बावजूद 5,000 से अधिक लोग रिकी पोंटिंग एंड कंपनी के स्वागत के लिए पर्थ की सड़कों पर उतर आए थे , टीम के अधिकांश सदस्य एक सप्ताह से भी कम समय में वेस्ट इंडीज में टेस्ट श्रृंखला के लिए रवाना हो गए थे।