TRENDING TAGS :
AUS vs PAK: पाकिस्तानी नहीं पचा पा रहे हैं हार, मोहम्मद हफीज के बिगड़े बोल के बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने दिया करारा जवाब
AUS vs PAK: मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी।
AUS vs PAK: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है, जहां एक तरफ भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से लोहा ले रही है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान की मेजबानी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने फिर से अपने नाम करते हुए 79 रनों से जीत लिया। मेलबर्न में खेले गए इस टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने मात देने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पाकिस्तानियों को हार नहीं हो रही है हजम, हफीज का हार पर बड़ा अजीब बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 360 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद यहां एक बार फिर से मात खाने के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज हार का पचा नहीं पा रहे हैं। जहां हार मिलते ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे मोहम्मद हफीज ने बड़ी ही अजीब सी बात बोल दी, जिन्होंने इस मैच में पाकिस्तान की हुई हार के बावजूद मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलिया से बेहतर करार देते हुए हार के लिए अंपायर्स के फैसलों पर ठिकरा फोड़ा।
हफीज ने दिया बताया पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से बेहतर, पैट कमिंस ने दिया जवाब
मोहम्मद हफीज ने डीआरएस पर भी सवाल खड़े किए। हार के बाद हफीज के इस तरह की बयानबाजी के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस पाकिस्तानी पूर्व कप्तान को ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान ने करारा जवाब दिया। पैट कमिंस ने हफीज के बयान पर बड़े सधे अंदाज में चुटकी ली और कहा कि, ''पाकिस्तान ने अच्छा खेला। मुझे खुशी है कि हमें जीत मिली। अंत में यही बात मायने रखती है कि किस टीम को मुकाबले में जीत हासिल हुई है।''
पैट कमिंस ने दिया जोरदार जवाब, हफीज के बयान पर ली चुटकी
मतलब साफ है कि पैट कमिंस ने हफीज के बेहतर प्रदर्शन और डीआरएस को कोसने वाले बयान पर पैट कमिंस ने जोरदार जवाब दिया है। जिसमें उन्होंने डीआरएस को लेकर कहा कि, "हम उस फैसले से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होती है। साइंस, टेक्नॉलिजी या अंपायरिंग या कुछ भी नहीं है। कुछ हमारे पक्ष में होते हैं, तो कुछ फैसले विरोधी टीम के हक में जाते हैं।''
आपको बता दें कि पाकिस्तान को मेलबर्न टेस्ट मैच में 79 रनों से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि, ''गलत फैसले हमारे खिलाफ गए. हालांकि हमसे गलती भी हुई। कैच छोड़ना हमारे हक में नहीं गया। मार्श ने इस मौके को भुना लिया।'' हफीज ने हार को अंपायर्स के फैसले पर डालने की कोशिश की है।