×

कोकीन डील में शामिल था ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, अब होगी कड़ी कारवाई

Stuart Macgill Cocaine Case: ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी और स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल की मुश्किलें बढ़ गई है। कोकीन मामले में खिलाड़ी को दोषी पाया गया है।

Anupma Raj
Published on: 14 March 2025 5:20 AM (Updated on: 14 March 2025 5:21 AM)
कोकीन डील में शामिल था ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, अब होगी कड़ी कारवाई
X

Stuart Macgill (Credit: Social Media)

Stuart Macgill Cocaine Case: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल की मुश्किलें बढ़ गई है। कोकीन मामले में खिलाड़ी को दोषी पाया गया है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है। जिसके बाद अब खिलाड़ी पर कड़ी कारवाई होगी।


कोकीन डील में शामिल थे स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart Macgill Drug Case):

स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन डील में दोषी पाया गया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो, फैसला सुनाये जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर इमोशन बिल्कुल स्थिर थे। अब खिलाड़ी को सजा आठ हफ्ते बाद सुनाई जाएगी। दरअसल सिडनी जिला कोर्ट ने इस कर सुनाईवाई की। जानकारी के लिए बता दें कि, जूरी ने स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में तो जरूर निर्दोष करार दिया है लेकिन स्टुअर्ट मैकगिल को ड्रग स्पलाई में शामिल होने का दोषी पाया गया है।

अदालत में बताया गया कि, मैकगिल ने अपने करीबी और नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने एक रेस्त्रां में मिलवाया था। मैकगिल का इसपर कहना था कि, उन्हें सौदे के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी, लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना ड्रग से जुड़ा ये सौदा बिल्कुल भी संभव ही नहीं था।

स्टुअर्ट मैकगिल की क्रिकेट करियर की बात करें तो स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रलिया का 44 टेस्ट मैचों (1998-2008) में प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान स्टुअर्ट मैकगिल के नाम 208 विकेट हैं। स्टुअर्ट मैकगिल की इन पारी में श्रेष्ठ गेंदबाजी 8/108 की रही थी। ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई खिलाड़ी ड्रग्स जैसे मामले में पहली बार फंसा हो। वसीम अकरम और विनोद कांबली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी ड्रग्स मामले में फंस चुके हैं। जिसके कारण इन खिलाड़ियों पर और क्रिकेट करियर पर बुरा असर पड़ा।

Admin 2

Admin 2

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!